बिहार किसान सम्मान निधि ऑनलाइन आवेदन | पंजीकरण, रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2020, स्टेटस देखें | PM Kisan Bihar
बिहार किसान सम्मान निधि ऑनलाइन आवेदन | पंजीकरण, रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2020, स्टेटस देखें | PM Kisan Bihar
किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की और से किसानों के उत्थान के लिए चलाई गई योजना है । पीएम किसान सम्मान निधि योजना का खास उद्देश्य खेती के कामो के लिए किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इस योजना का एक और उद्देश्य देश के प्रत्येक किसान को जीने का बेहतर जरिया प्रदान करना है। राज्य सरकारों ने इस योजना को अपने अपने राज्य में लागू कर दिया है |
इस लेख के माध्यम से हमारा उद्देश्य बिहार के किसानों को ये बतलाना है के कैसे आप योजना के लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | पंजीकरण प्रक्रिया और आवेदन फॉर्म कैसे भरें, आवेदन की स्तिथि (Status) कैसे देखें ? ये सब आपको विस्तार से बताया जाएगा |
किसान सम्मान निधि बिहार | PM Kisan Bihar
योजना के अनुसार किसानो को 2 हजार रूपये की 3 किश्तों में प्रदान होगी वैसे ही 6 हजार रुपए की वार्षिक आर्थिक मदद किसानों को मिल सकेगी। 31 तारीख तक किसानों को अगले महीने पहली किश्त खातों में जमा करा दी जाएगी। इस योजना को उन किसानों के लिए तैयार किया गया है जिनके पास किसानों के पास 2 हेक्टेयर से कम भूमि है।
इस योजना का लाभ उन किसानों को मिल सकेगा जिनका बैके में खाता है। इस योजना में एक परिवार में पति पत्नी और उनके 18 साल से कम उम्र के बच्चे शामिल होने के योग्य है।
बिहार किसान सम्मान निधि योजना में प्रयोग होने वाले कुछ आवश्यक दस्तावेज नीचे दिए गए है –
- आधार कार्ड के नंबर
- पते का प्रमाण
- बैंक खातेधारी की पासबुक
- जितनी ज़मीन, उसका रिकॉर्ड
ध्यान देने योग्य कुछ बिंदु :
- सेवानिवृत्त कर्मचारी या मासिक पेंशन 10,000 रुपये या उससे अधिक की राशि प्राप्त करने वाले, इस योजना का लाभ नहीं उठा सकेंगे।
- पंजीकृत डॉक्टर , वकील, CA, इंजीनियर और साथ ही वास्तुकारों के परिवार के लोग भी इस योजना का लाभ के पात्र नहीं बन सकेंगे।
- अलग गांवो में थोड़ी जमीन पर खेती करने वाले किसानों की जमीन 2 हेक्टेयर से कम है , उस किसान को लाभ प्रदान किया जायेगा।
- 1 फरवरी 2020 के बाद खेत का बंटवारा करके 2 हेक्टेयर से कम जमीन वाले किसानों को अगले 5 साल तक लाभ नहीं दिया जाएगा।
- 5 साल बाद 2024 में इस योजना में बदलाव होगा और किसानों को फिर योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
बिहार किसान सम्मान निधि ऑनलाइन पंजीकरण | रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2020
- बिहार सरकार द्वारा बनाई गई आधिकारिक वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ लिंक द्वारा प्रस्थान करें।
- पोर्टल पर आपको “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि” का ऑप्शन दिखेगा, उसके नीचे आपको आवेदन करें लिंक दिखेगा
- सीधे ऑनलाइन आवेदन पेज पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें
- यह पेज खुलने से पहले आपको दो ऑप्शन दिखेंगे, आप “General User” चुनें
- सबसे पहले आपको किसान पंजीकरण संख्या दर्ज करनी होगी |
नोट : किसान पंजीकरण संख्या का होना आवश्यक है | ये संख्या पंजीकरण के बाद ही किसानों को मिलती है, अगर अभी तक अपने पंजीकरण नहीं करवाया है तो यह लेख पढ़ें
- सही पंजीकरण संख्या दर्ज होने पर आपकी सारी जानकारी स्क्रीन पर दिखेगी | अब आप किसान सम्मान निधि योजना का आवेदन भर सकते हैं
किसान सम्मान निधि बिहार पुनर्विचार के लिए आवेदन
अगर आपने पहले कभी आवेदन किया था और आपकी आवेदन की अर्जी बर्खास्त कर दी गई थी तो आप पुर्नविचार के लिए आवेदन कर सकते हो | यह प्रक्रिया बहुत आसान है :
- सबसे पहले इस पेज पर जाएँ
- अब अपनी 13 अंकों की पंजीकरण संख्या दर्ज करें
- इस बाद पुनर्विचार आवेदन फॉर्म खुलेगा , सारी जानकारी सही से भरें और आवेदन ऑनलाइन जमा करें
किसान सम्मान निधि बिहार स्टेटस | PM Kisan Bihar Status
इस लेख में अभी तक आपको ऑनलाइन नए पंजीकरण की जानकारी और पुनर्विचार के लिए आवेदन की जानकारी दी | अब जानेंगे के कैसे आप जान सकते हैं की आपके द्वारा किये गए आवेदन की क्या स्तिथि है |
- सबसे पहले आप इस पेज पर पहुंचिए
- अब अपनी किसान सम्मान निधि आवेदन संख्या डालें और सर्च पर क्लिक करें
पुनर्विचार एप्लीकेशन का स्टेटस देखें
- अगर आपने पुनर्विचार के लिए आवेदन किया था तो स्टेटस देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
- एप्लीकेशन नंबर डालकर सर्च पर क्लिक करें और आवेदन की स्थिति जानें