When and why did World War I happen – प्रथम विश्व युद्ध
प्रथम विश्व युद्ध कब और क्यों हुआ था?
When and why did World War I happen
all image by google.co.in
प्रथम विश्व युद्ध 28 जुलाई 1914 से 11 नवंबर 1918 तक लड़ा गया था यह विश्व युद्ध लगभग 52 महीने तक चला और उस समय की पीढ़ी के लिए यह जीवन की दृष्टि बदल देने वाला अनुभव था । करीब आधी दुनिया हिंसा की चपेट में चली गई और इस दौरान अनुमानतः एक करोड़ लोगों की जान गई और इससे दोगुने घायल हो गए ।
प्रथम विश्व युद्ध क्यों हुआ था ?
औद्योगिक क्रांति के कारण सभी बड़े देश ऐसे उपनिवेश चाहते थे, जहाँ से वे कच्चा माल पा सकें और सभी उनके देश में बनाई गई मशीनों से बनाई हुई चीज़ें बेच सकें । इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए हर देश दूसरे देश पर साम्राज्य करने कि चाहत रखने लगा था । 28 जून 1914 को ऑस्ट्रिया-हंगरी साम्राज्य के उत्तराधिकारी आर्चड्यूक फ़र्डिनेंड अपनी पत्नी के साथ बोस्निया में साराएवो के दौरे पर थे । आर्चड्यूक फ़र्डिनेंड उस समय यूरोप के सबसे विशाल साम्राज्य के उत्तराधिकारी थे । परंतु वहाँ उनकी और उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई जो कि प्रथम विश्व युद्ध के मुख्य कारणों में से एक थी । इन पर यहीं गर्विलो प्रिंसेप नामक आदमी ने हमला किया और इन्हें मार दिया । इनकी हत्या में एक ‘ब्लैक हैण्ड’ नामक संस्था का भी हाथ था इस हत्या के बाद सर्बिया को धमकियाँ मिलनी शुरू हुई और ऑस्ट्रिया को ऐसा लगता था कि सर्बिया जो कि बोस्निया को आज़ादी दिलाने में मदद कर रहा था, इस हत्या में शामिल है ।
ऑस्ट्रिया ने इस हत्या के बाद सर्बिया को अल्टीमेटम दिया कि वे जल्द ही आत्मसमर्पण कर दें और सर्बिया ऑस्ट्रिया के अधीन हो जाए । इस मसले पर सर्बिया ने रूस से मदद माँगी और रूस को बाल्टिक्स में हस्तक्षेप करने का एक और मौक़ा मिल गया ।
उसके ठीक एक महीने बाद 28 जुलाई 1914 को ऑस्ट्रिया ने सर्बिया के विरुद्ध युद्ध घोषित कर दिया । रुस , फ्रासं और ब्रिटेन ने सर्बिया की सहायता की और जर्मनी ने आस्ट्रिया की । अगस्त में जापान, ब्रिटेन आदि की ओर से और कुछ समय बाद उस्मानिया, जर्मनी की ओर से, युद्ध में शामिल हुए।
प्रथम विश्वयुद्ध का समर्थन तत्कालीन भारत की राजनीतिक पार्टियां जैसे कांग्रेस, मुस्लिम लीग , मॉडरेट, नेशनलिस्ट राजे-रजवाङे आदि ने किया। उदारवादी भारतीय नेताओं ने इस आशा में ब्रिटिश सरकार के प्रति निष्ठावान और ब्रिटिश युद्ध प्रयासों का समर्थन किया कि उनके सहयोग के बदले में उनकी स्वराज या स्वशासन की मांग को पूरा कर दिया जायेगा।
महत्वपूर्ण तथ्य :
- यह महायुद्ध यूरोप, एशिया व अफ़्रीका तीन महाद्वीपों और समुंदर, धरती और आकाश में लड़ा गया था ।
- इस युद्ध में 37 देशों ने प्रथम विश्वयुद्ध में भाग लिया था ।
- प्रथम विश्वयुद्ध में सम्पूर्ण विश्व दो खेमो में बंट गया था मित्र राष्ट्र और धुरी राष्ट्र , धुरी राष्ट्रों का नेतृत्व जर्मनी ने किया इसमें शामिल अन्य देश थे – ऑस्ट्रिया ,हंगरी और इटली आदि
- मित्र राष्ट्रों में इंग्लैंड , जापान ,संयुक्त राज्य अमेरिका ,रूस और फ्रास शामिल थे ।
- अमेरिका 6 अगस्त 1917 को प्रथम विश्व युद्ध में शामिल हुआ।
- प्रथम विश्व युद्ध के कारण संयुक्त राज्य अमेरिका विश्व का सबसे बड़ा मिलिट्री पॉवर बनकर उभरा ।
प्रथम विश्व युद्ध को THE GREAT WAR के नाम से भी जाना जाता है ऐसा इसलिए कहा जाता है कि इस तरह के युद्ध की किसी ने कल्पना भी नहीं की थी ।