Biography

स्टीफन हॉकिंग की बायोग्राफी – Stephen Hawking biography In Hindi

स्टीफन हॉकिंग, एक विश्व प्रसिद्ध ब्रितानी भौतिक विज्ञानी, ब्रह्माण्ड विज्ञानी, लेखक और कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में सैद्धांतिक ब्रह्मांड विज्ञान केन्द्र (Centre for Theoretical Cosmology) के शोध निर्देशक हैं स्टीफन हॉकिंग ने ब्लैक होल और बिग बैंग सिद्धांत को समझने में अहम योगदान दिया था तो आइये जानते हैं – स्टीफन हॉकिंग की बायोग्राफी – Stephen Hawking biography In Hindi

  1. स्टीफन हॉकिंग का पूरा नाम स्टीफन विलियम हॉकिंग था स्टीफन हॉकिंग का जन्म 8 जनवरी 1942 को इग्लेंड में हुआ था
  2. स्टीफन हॉकिंग के पिता का नाम फ्रेंक हॉकिंग और माता का नाम इसाबेल हॉकिंग था
  3. प्रारम्भिक शिक्षा के बाद हॉकिंग ने यूनिवर्सिटी कॉलेज, ऑक्सफोर्ड में प्रवेश लिया इसके बाद वे कॉस्मोलॉजी पढ़ने के लिए कैंब्रिज चले गये। वहां उन्होंने ब्रह्मांड विज्ञान में शोध किया। उन्‍होंने इसी विषय में पीएच.डी. की उपाधि हासिल की थी
  4. स्टीफन हॉकिंग जब 21 साल के थे, तो सीढियों से उतरते हुए बेहोश होकर नीचे गिर पड़े। उसी दौरान उनके शरीर में कुछ विशेष बदलाव देखने को मिले। जब उनकी गम्‍भीर जांच की गयी, तो डॉक्‍टरों को पता चला कि वे मांसपेशियों और मस्तिष्‍क से जुड़ी बीमारी अमायो‍ट्राफिक लेटरल स्‍कलेरोसिस की चपेट में हैं। इस बीमारी से ग्रसित व्‍यक्ति के सारे अंग धीरे धीरे काम करना बंद कर देते है
  5. स्टीफन हॉकिंग की दो पत्नियां थी जेन वाइल्ड उनकी पहली पत्नी थी सन 1995 में जेन वाइल्ड ने उन्हें तलाक दे दिया था ऐसा कहा जाता है की की जेन वाइल्ड बहुत ही धार्मिक महिला थी जबकि स्टीफन हॉकिंग भगवान को नहीं मानते थे फिर स्टीफन हॉकिंग ने दुशरी शादी  इलियाना मेसन से की थी 2006  में इलियाना मेसन ने भी स्टीफन हॉकिंग को तलाक दे दिया था
  6. स्टीफन हॉकिंग के तीन बच्चे है जिनका नाम लुसी हॉकिंग, रॉबर्ट हॉकिंग, टिमोथी हॉकिंग है
  7. स्टीफन हॉकिंग को कई प्रकार के सम्मानो से नवाजा गया था जैसे अल्बर्ट आइंस्टीन पुरस्कार (1978), वॉल्फ प्राइज़ (1988), प्रिंस ऑफ ऑस्टुरियस अवाडर्स (1989), ,कोप्ले मेडल (2006), प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम (2009), विशिष्ट मूलभूत भौतिकी पुरस्कार (2012)
  8. स्टीफन हॉकिंग और जेन वाइल्ड की लव स्‍टोरी पर वर्ष 2014 में ‘The Theory of Everything’ फिल्म भी बनी जिस फिल्म में स्टीफन हॉकिंग का किरदार ब्रिटिश एक्‍टर एडी रेडमैन निभाया था जिसके लिये एक्‍टर एडी रेडमैन को वर्ष 2014 में  बेस्‍ट एक्‍टर का ऑस्‍कर भी मिला था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *