History

Who discovered oxygen – किसने की ऑक्सीजन की खोज ?

Who discovered oxygen – किसने की ऑक्सीजन की खोज ?

Who discovered oxygen

all image by googe.co.in

ऑक्सीजन की खोज सबसे पहले 1772 में स्वीडन के कार्ल शीले नामक वैज्ञानिक ने की थी।

इसके बाद 1774 ऑक्सीजन की खोज, प्राप्ति अथवा प्रारंभिक अध्ययन में जोसेफ़ प्रीस्टले का योगदान रहा, इन्होने अपनी खोज को प्रकाशित भी कर दिया।

सन 1775 में एन्टोनी लैवोइजियर ने इस गैस के गुणों का वर्णन किया और इसका नामकरन करके इसे एक तत्व की संज्ञा दी। इसका नाम आक्सीजन रखा, जिसका अर्थ है –‘अम्ल उत्पादक’।

प्रमुख रूप से इस खोज का श्रेय शीले को ही जाता है, शीले ने पोटैशियम नाइट्रेट को गर्म करके आक्सीजन गैस तैयार किया पर उनका कार्य बाद में उजागर हुआ तथा 1777 में प्रकाशित किया गया।

ऑक्सीजन ऑक्सीजन के बारे में तो हम सभी जानते हैं क्योंकि ऑक्सीजन के बिना हम साँस नहीं ले सकते और ऑक्सीजन सभी प्राणियों के लिए बहुत आवश्यक है ऑक्सीजन रंगहीन, स्वादहीन तथा गंधरहित गैस है इसका रासायनिक सूत्र O है और इसको हिंदी में प्राणवायु या जारक भी कहा जाता है

इसको प्राणवायु इसीलिए करते हैं क्योंकि यह सभी प्राणियों के लिए सांस के लिए बहुत आवश्यक है वायु में क़रीब 2o.29% मात्रा ऑक्सीजन की होती है ऑक्सीजन पृथ्वी के अनेक पदार्थों में रहता हैजैसे पानी और वास्तव में अन्य तत्वों की तुलना में इसकी मात्रा सबसे अधिक है ऑक्सीजन को कई प्रकार से प्राप्त कर सकते है

जैसे कई प्रकार के आक्साइडों जैसे पारा, चाँदी आदि अथवा डाइआक्साइडों लेड, मैंगनीज़, बेरियम के तथा ऑक्सीजन वाले बहुत से लवणों जैसे पोटैशियम नाइट्रेट, क्लोरेट, परमैंगनेट तथा डाइक्रोमेट को गरम करने से ऑक्सीजन प्राप्त हो सकता है ऑक्सीजन का घनत्व 1.4290 ग्राम प्रति लीटर है और वायु की अपेक्षा यह गैस 1.10527 गुना भारी होती है और ऑक्सीजन पानी में थोड़ा घुलनशील होती है

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *