Indane Gas Subsidy | इंडियन गैस की सब्सिडी
इंडियन गैस की सब्सिडी कैसे चेक करें (कैसे देखें)? Indane Gas Subsidy Online Check Karne Ka Tarika
Indane Gas Subsidy: इस पोस्ट Indane इंडेन गैस सब्सिडी (Indane Gas subsidy) कैसे चेक करें (कैसे देखें)? उसकी step by step जानकारी image फोटो के साथ दी गई है. इस पोस्ट के steps फॉलो करके आप यह भी जान पाएंगें की आपकी गैस सब्सिडी कौन से बैंक अकाउंट में जा रही है?
आजकल एलपीजी ग्राहकों को गैस सब्सिडी डायरेक्ट उनके बैंक अकाउंट में डाली जाती है ताकि भ्रष्टाचार कम किया जा सके. Indane इंडेन कंपनी भी अपने ग्राहकों की सब्सिडी उनके बैंक अकाउंट में डायरेक्ट क्रेडिट करती है. यदि आप Indane का LPG इस्तेमाल कर रहे हो और आपके मन में यह सवाल है की इंडियन गैस की सब्सिडी कितनी आती है? इंडेन गैस सब्सिडी रेट क्या है? इंडेन गैस सब्सिडी स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करे? गैस सब्सिडी कैसे चेक करे मिल रही है या नहीं? या फिर आपके अकाउंट में इंडियन गैस की सब्सिडी जा रही है या नही, यह पता लगाने के लिए आपको नीचे दिए गये steps फ़ॉलो करने होंगे, जिसकी मदद से आप आसानी से इंडेन गैस सब्सिडी (Indane Gas subsidy) चेक कर सकते है.
Indane Gas Subsidy कैसे चेक करें?
इंडेन गैस सब्सिडी ऑनलाइन चेक करने का यह तरीका सबसे अच्छा है यदि आपको भी इंडियन गैस की सब्सिडी नहीं मिल रही है तो निम्न दी गई Step by Step प्रोसेस को फॉलो करें, जिसकी मदद से आप Indane Gas Subsidy Online Check कर सके.
Step 1: सबसे पहले आप MyLPG.in की वेबसाइट अपने कंप्यूटर या मोबाइल में ओपन करें…
Step 2: वेबसाइट पूरी तरह खुलने के बाद Indane इंडेन गैस के सिलिंडर पर click करें…जिससें दूसरा पेज ओपन होगा.
Step 3: उसकेबाद वहा दिए गए Give Feedback नामके ऑप्शन पर क्लिक करें…
Step 4: पेज पूरी तरह ओपन हो जानें के बाद वहा मौजूद LPG वाले बटन पर क्लिक करें…
Step 5: वहा क्लिक करने पर एक पॉपअप बॉक्स खुलेगा जिसमें image में दिखाए जाने के समान “Gas Subsidy” लिखें. और Proceed बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े…