विश्व का श्रेष्ठ कम्प्यूटर हैकर कौन है?
विश्व का श्रेष्ठ कम्प्यूटर हैकर कौन है?
विश्व का श्रेष्ठ कम्प्यूटर हैकर कौन है?
दुनिया का सबसे ख़तरनाक हैकर
आइए जानते हैं विश्व के सबसे खतरनाक हैकर के बारे में, जिसने नासा जैसी एजेंसी को भी दिन में तारे दिखा दिए।
और पूरे विश्व का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करवाया –
* गैरी मॅकाइनन –
गैरी मॅकाइनन एक बहुत ही जिज्ञासु बालक था, जिसे की एलियन और यू.एफ.ओ के विषय में जानकारी प्राप्त करनी थी, इसलिए उसने सोचा की क्यूँ न नासा की वेबसाइट से ही सीधा प्राप्त की जाये जिससे वो ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सके. इसलिए उसने नासा के कंप्यूटर , में एक वायरस को इन्स्टाल किया और उनके कुछ अहम् फ़ाइल को डिलीट भी कर दिया. ये सारी चीज़ें वो अपनी जिज्ञासा को संतुष्ट करने के लिए कर रहा था, लेकिन जिज्ञासा ने उसे बाद में पकड़ा दिया.
गैरी मॅकाइनन को बहुत ही जल्द दोषी का करार दिया गया क्यूंकि उसने मिलिट्री और नासा के वेबसाइट्स को अपने गर्लफ्रेंड की आंटी के घर से हैक किया था वो भी लन्दन से, उसने केवल साइट को हैक कर कुछ फ़ाइल को डिलीट करना ही ठीक नहीं समझा बल्कि उसने उन लोगों को ये सूचित करना चाहा की उनकी सिक्यूरिटी कितनी ख़राब है जिसके लिए उसने एक नोटिस में वेबसाइट में पोस्ट कर दी. इससे पता चलता है की गैरी मॅकाइनन कोई आम लड़का नहीं था उसने यूएस मिलिट्री वॉशिंग्टन नेटवर्क को जहाँ की 2000 कंप्यूटर मौजूद , उसे उसने 24 घंटे के लिए बंद कर दिया था. माना जाता है ही पूरी इतिहास में इससे पहले ऐसा बड़ा मिलिट्री कंप्यूटर हैक कभी पहले नहीं हुआ था.