अन्य

कर्मचारी भविष्य निधि बैलेंस कैसे देखें | EPF Balance Enquiry Check

यूनिवर्सल खता संख्या Universal Account Number

सभी कर्मचारियों का अपने कंपनी के अनुसार एक UAN (Universal Account Number) होता है। उस नंबर की मदद से कोई भी कर्मचारी अपने EPF या Provident Fund Balance के बारे में जान सकते हैं। परन्तु अगर कोई कर्मचारी अपना कंपनी बदलता है तो भी वह अपने उस कंपनी के EPF को एक ही UAN से जोड़ सकता है।

कर्मचारी भविष्य निधि बैलेंस देखने के स्टेप्स EPF Balance Enquiry Check Steps in Hindi

EPF (Employee Provident Fund Balance) जानना बहुत आसान है अगर आपके पास EPFO के द्वारा अपना आवंटित Universal Account Number (UAN) हो तो।

यह 12 अंकों का एक नंबर होता है जिसके माध्यम से आप अपने प्रोविडेंट फण्ड से कटे हुए पैसों के बारे में जान सकते हैं। भले हीआप अलग-अलग कंपनी में एक के बाद एक काम कर चुके हों आपका EPF बदलता है पर आपका UAN वही रहता है।

अपने EPF (Employee Provident Fund Balance) के बारे में जानने के लिए नीचे दिए हुए Steps को Follow करें –

Step 1. EPFO की वेबसाइट पर Login करें

कर्मचारी भविष्य निधि बैलेंस कैसे देखें? EPF Balance Enquiry Check Steps in Hindi

कर्मचारी को सबसे पहले EPFO की वेबसाइट पर Login करना पड़ता है। – https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/

अगर आपने अभी तक अपना UAN Activate नहीं करवाया है तो EPFO के वेबसाइट पर Activate UAN के link पर जाकर Activate करवाएं। UAN Activate होने में लगभग 4-5 दिन लग जाता है। एक बार आपको Password मिलने के बाद आप EPFO की Site पर Login कर सकते हैं

Step 2. EPFO Login Page

कर्मचारी भविष्य निधि बैलेंस कैसे देखें? EPF Balance Enquiry Check Steps in Hindi

EPFO के Login Page पर आप इसके हर Online Service का लाभ उठा सकते हैं। इस पेज पर आपको अपने UAN Card, Account Setting के साथ-साथ Claim, Transfer Request के बारे में भी सभी जानकारियाँ प्राप्त हो जाएँगी। Login होने के बाद आपको दायें तरफ Member का Profile भी दिखेगा

Step 3. EPFO E-Passbook

कर्मचारी भविष्य निधि बैलेंस कैसे देखें? EPF Balance Enquiry Check Steps in Hindi

उसी Page पर आपको ऊपर के Menu पर View लिखा हुआ मिलेगा। उस पर click करने के बाद आपको Passbook लिखा हुआ मिलेगा। यह link आपको एक दुसरे वेबसाइट पर ले कर जायेगा जो है – http://epfindia.gov.in/

इस वेबसाइट पर आप अपने e-Passbook से जुडी जानकारियाँ प्राप्त कर सकते हैं।

Step 4. epfindia.gov.in e-Passbook

 epfindia.gov.in, कर्मचारी भविष्य निधि बैलेंस कैसे देखें? EPF Balance Enquiry Check Steps in Hindi
  • अपने PF Passbook को देखने के लिए epfindia.gov.in की site पर जाएँ।
  • उसके बाद e-Passbook के Button पर Click करें।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया Page Open होगा जहाँ पर आपको Member UAN और Password दर्ज करना पड़ेगा। उसके बाद आप Passbook को Online देख पाएंगे।

इस प्रकार आप भविष्य निधि बैलेंस (EPF Balance Enquiry) कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *