Biography and History – जीवनी और इतिहास
Biography and History – जीवनी और इतिहास
Biography and History – इस वेबसाइट पे आप सभी के जीवनी और इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है और भी बहुत जानकारी प्राप्त कर सकते है !
सैकड़ों वर्षों से ग़ुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ भारत सन 1947 में आज़ाद हुआ.
यह आजादी लाखों लोगों के त्याग और बलिदान के कारण संभव हो पाई.
इन महान लोगों ने अपना तन-मन-धन त्यागकर देश की आज़ादी के लिए सब कुछ न्योछावर कर दिया.
अपने परिवार, घर-बार और दुःख-सुख को भूल, देश के कई महान सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी
ताकि आने वाली पीढ़ी स्वतंत्र भारत में चैन की सांस ले सके.
स्वतंत्रता आन्दोलन में समाज के हर तबके और देश के हर भाग के लोगों ने हिस्सा लिया.
स्वतंत्र भारत का हरेक व्यक्ति आज इन वीरों और महापुरुषों का ऋणी है
जिन्होंने अपना सब कुछ छोड़ सम्पूर्ण जीवन देश की आजादी के लिए समर्पित कर दिया.
भारत माता के ये महान सपूत आज हम सब के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं.
इनकी जीवन गाथा हम सभी को इनके संघर्षों की बार-बार याद दिलाती है और प्रेरणा देती है.
अपने ‘स्वतंत्रता सेनानी’ भाग में हम इन तमाम महापुरुषों और महिलाओं के जीवन के बारे में जानेंगे
जिन्होंने ने कठोर और दमनकारी ‘अंग्रेजी हुकूमत’ से लड़कर देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
जीवनी और इतिहास मैंन पेज पर जाने के लिए क्लिक करे
SabDekho
Live Cricket Score | Train All Status | Hotel and Flight Booking | Shopping