Bihar Board 12th Home Science Objective Important Questions Part 1
Bihar Board 12th Home Science Objective Important Questions Part 1
BSEB 12th Home Science Objective Important Questions Part 1
प्रश्न 1. जन्म के समय भारतीय बच्चों की औसत लंबाई है
(a) 40 सेमी०
(b) 80 सेमी०
(c) 50 सेमी०
(d) 30 सेमी०
उत्तर: (c) 50 सेमी०
प्रश्न 2. विकासात्मक मनोविज्ञान लाभदायक है
(a) बच्चों के लिए
(b) शिक्षकों के लिए
(c) अभिभावकों के लिए
(d) इन सभी के लिए
उत्तर: (a) बच्चों के लिए
प्रश्न 3. शारीरिक विकास की सबसे महत्त्वपूर्ण अवस्था है
(a) शैशवावस्था
(b) बाल्यावस्था
(c) प्रौढ़ावस्था
(d) वृद्धावस्था
उत्तर: (b) बाल्यावस्था
प्रश्न 4. कौन-सा तत्त्व विकास को प्रभावित नहीं करता ?
(a) पोषण
(b) धन
(c) अन्तःस्त्रावी ग्रंथियाँ
(d) रोग एवं चोट
उत्तर: (b) धन
प्रश्न 5. इनमें से कौन गर्भावस्था की कठिनाई है ?
(a) अपरिपक्व जन्म
(b) गर्भकालीन विषारक्तता
(c) गर्भपात
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर: (d) उपर्युक्त सभी
प्रश्न 6. गर्भावस्था का प्रथम लक्षण है
(a) मासिक धर्म का बंद होना
(b) प्रात:काल जी मचलाना
(c) बार-बार मूत्र त्याग होना
(d) स्तनों के आकार में परिवर्तन
उत्तर: (a) मासिक धर्म का बंद होना
प्रश्न 7. दूध अच्छा स्रोत है
(a) कैल्शियम का
(b) विटामिन A का
(c) विटामिन D का
(d) कार्बोहाइड्रेट का
उत्तर: (a) कैल्शियम का
प्रश्न 8. कीड़ों को वस्त्रों से दूर रखने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग करना चाहिए ?
(a) सूखी नीम की पत्तियाँ
(b) नैफ्थलीन की गोलियाँ
(c) समाचार-पत्र की स्याही
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (b) नैफ्थलीन की गोलियाँ
प्रश्न 9. ब्याज एवं लाभांश पारिवारिक आय का कौन-सा प्रकार है ?
(a) मौद्रिक आय
(b) प्रत्यक्ष वास्तविक आय
(c) अप्रत्यक्ष वास्तविक आय
(d) मानसिक आय
उत्तर: (c) अप्रत्यक्ष वास्तविक आय
प्रश्न 10. अपमिश्रण के उदाहरण हैं
(a) नकली को असली बनाकर बेचना
(b) बासी को ताजा बनाकर बेचना
(c) गलत लेबल लगाकर बेचना
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (d) इनमें से सभी
प्रश्न 11. प्रदूषित भोजन से कौन-सी बीमारी होती है ?
(a) पीलिया
(b) क्षय रोग
(c) टिटनस
(d) डिफ्थीरिया
उत्तर: (a) पीलिया
प्रश्न 12. जन्म के समय कौन-सा टीका लगाया जाता है ?
(a) बी० सी० जी०
(b) टिटनस
(c) चेचक
(d) हैजा
उत्तर: (a) बी० सी० जी०
प्रश्न 13. रिकेट्स किस विटामिन के अभाव में होता है ?
(a) विटामिन ए
(b) विटामिन बी
(c) विटामिन सी
(d) विटामिन डी
उत्तर: (c) विटामिन सी
प्रश्न 14. निम्न में से कौन प्राकृतिक तन्तु है ?
(a) प्राणिज
(b) वानस्पतिक
(c) खनिज
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (d) इनमें से सभी
प्रश्न 15. निम्न में से कौन कपड़े की धुलाई के अंतर्गत नहीं आता है ?
(a) दाग-धब्बे छुड़ाना
(b) वस्त्रों की मरम्मत
(c) सूखाना
(d) आयरन करना
उत्तर: (b) वस्त्रों की मरम्मत
प्रश्न 16. वस्त्रों के चुनाव को प्रभावित करने वाला कारक है
(a) जलवायु
(b) शारीरिक आकृति
(c) अवसर
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (a) जलवायु
प्रश्न 17. मोबाइल क्रैच घूमती है
(a) बच्चों के साथ
(b) कर्मियों के साथ
(c) नियोजकों के साथ
(d) माता-पिता के साथ
उत्तर: (a) बच्चों के साथ
प्रश्न 18. निम्न में से कौन पारिवारिक आय है ?
(a) मौद्रिक आय
(b) वास्तविक आय
(c) आत्मिक आय
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (d) इनमें से सभी
प्रश्न 19. निम्न में से कौन निवेश का सबसे अच्छा साधन है ?
(a) राष्ट्रीय बचत पत्र
(b) सोना
(c) जमीन
(d) मकान
उत्तर: (a) राष्ट्रीय बचत पत्र
प्रश्न 20. असीमित खरीददारी की जा सकती है
(a) क्रेडिट कार्ड द्वारा
(b) डेबिट कार्ड द्वारा
(c) दोनों कार्ड द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (b) डेबिट कार्ड द्वारा
प्रश्न 21. बजट कितने प्रकार का होता है ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
उत्तर: (b) तीन
प्रश्न 22. उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है
(a) निर्माता के पास
(b) विक्रेता के पास
(c) उपभोक्ता निवारण संगठन के पास
(d) इनमें से किसी के पास
उत्तर: (c) उपभोक्ता निवारण संगठन के पास
प्रश्न 23. एक उपभोक्ता प्रभावपूर्ण खरीददारी हेतु सहायता प्राप्त कर सकता है
(a) विज्ञापन द्वारा
(b) अन्य व्यक्तियों के अनुभव द्वारा
(c) निजी अनुभव द्वारा
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (d) इनमें से सभी
प्रश्न 24. निम्न में से कौन गृह विज्ञान की शाखा नहीं है ?
(a) प्रसार शिक्षा
(b) डायटेटिक्स
(c) वस्त्र विज्ञान
(d) मानव विकास
उत्तर: (b) डायटेटिक्स
प्रश्न 25. वृद्धि एवं विकास को प्रभावित करने वाला कारक है
(a) पोषण
(b) वातावरण
(c) अन्त:स्रावी ग्रंथियाँ
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (d) इनमें से सभी
प्रश्न 26. कौन-सा रोग वायु द्वारा नहीं फैलता है ?
(a) खसरा
(b) हैजा
(c) सर्दी
(d) क्षयरोग
उत्तर: (a) खसरा
प्रश्न 27. बच्चों में असमर्थता हो सकती है
(a) जन्म से पूर्व
(b) जन्म के समय से
(c) जन्म के पश्चात
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (b) जन्म के समय से
प्रश्न 28. निम्न में से कौन प्राकृतिक तंतु है ?
(a) वनस्पति
(b) प्राणिज
(c) खनिज
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (b) प्राणिज
प्रश्न 29. कैल्शियम का सर्वोत्तम स्रोत है
(a) माँस
(b) सब्जियाँ
(c) दूध से बने पदार्थ
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (d) इनमें से सभी
प्रश्न 30. आंतरिक सज्जा अभिव्यक्ति है
(a) रुचि की
(b) कौशल की
(c) धन के सदुपयोग की
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (d) इनमें से सभी
प्रश्न 31. निम्न में से कौन वानस्पतिक धब्बा नहीं है ?
(a) रसदार सब्जी
(b) कॉफी
(c) फल
(d) फूल
उत्तर: (a) रसदार सब्जी
प्रश्न 32. ऊर्जा प्राप्ति का मुख्य स्रोत है
(a) प्रोटीन
(b) कार्बोहाइड्रेट
(c) खनिज लवण
(d) विटामिन
उत्तर: (a) प्रोटीन
प्रश्न 33. चेक कितने प्रकार का होता है ?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
उत्तर: (c) तीन
प्रश्न 34. निम्न में से कौन-सा कार्य स्वरोजगार एवं संस्था में रोजगार दोनों क्षेत्रों में संभव है ?
(a) डायटिशियन
(b) इंटीरियर डिजाइनर
(c) ब्यूटीशियन
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (d) इनमें से सभी
प्रश्न 35. निम्न में से कौन खाद्य पदार्थ संबंधित भारतीय मानक चिह्न है ?
(a) एगमार्क
(b) वुलमार्क
(c) हॉलमार्क
(d) इकोमार्क
उत्तर: (a) एगमार्क
प्रश्न 36. क्षय रोग फैलने का माध्यम है
(a) दूषित वायु
(b) प्रदूषित भोजन
(c) प्रदूषित मिट्टी
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (a) दूषित वायु
प्रश्न 37. ओ० आर० एस० पेय बनाने के लिए इसे किसके साथ-साथ मिलाना चाहिए ?
(a) दूध
(b) सूप
(c) जूस
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 38. बच्चे की वैकल्पिक देखरेख की आवश्यकता होती है
(a) माता के बीमार पड़ने पर
(b) पिता के नौकरी पर जाने पर
(c) माता-पिता की अनुपस्थिति में
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (c) माता-पिता की अनुपस्थिति में
प्रश्न 39. ब्याज एवं लाभांश पारिवारिक आय का कौन-सा प्रकार है ?
(a) मौद्रिक आय
(b) प्रत्यक्ष वास्तविक आय
(c) अप्रत्यक्ष वास्तविक आय
(d) मानसिक आय
उत्तर: (a) मौद्रिक आय
प्रश्न 40. बच्चों के स्कूल का टिफिन होना चाहिए
(a) संतुलित
(b) जिससे बच्चे का स्कूल बैग, पुस्तकें खराब न हो
(c) प्रतिदिन विभिन्नता लिए हुए
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (d) इनमें से सभी
प्रश्न 41. निम्न में से कौन विशिष्ट बालकों का प्रकार नहीं है ?
(a) आर्थिक अक्षमता
(b) शारीरिक अक्षमता
(c) मानसिक अक्षमता
(d) सामाजिक अक्षमता
उत्तर: (a) आर्थिक अक्षमता
प्रश्न 42. कीड़ों को वस्त्रों से दूर रखने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग करना चाहिए ?
(a) सूखी नीम की पत्तियाँ
(b) नैफ्थलीन की गोलियाँ
(c) समाचार-पत्र की स्याही
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (a) सूखी नीम की पत्तियाँ
प्रश्न 43. सिरका है
(a) अम्लीय पदार्थ
(b) क्षारीय पदार्थ
(c) चिकनाई विलायक
(d) चिकनाई अवशोषक
उत्तर: (a) अम्लीय पदार्थ
प्रश्न 44. जंग का धब्बा है
(a) प्राणिज धब्बा
(b) खनिज धब्बा
(c) चिकनाई युक्त धब्बा
(d) वानस्पतिक धब्बा
उत्तर: (b) खनिज धब्बा
प्रश्न 45. इनमें कौन-सा प्राणिज धब्बा है ?
(a) दूध
(b) चाय
(c) फूल
(d) सब्जी
उत्तर: (a) दूध
प्रश्न 46. दाग-धब्बे छुड़ाने का सिद्धांत है
(a) कपड़ों की जाँच
(b) धब्बे छुड़ाने वाला द्रव्य
(c) द्रव्य का व्यवहार
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (d) इनमें से सभी
प्रश्न 47. वनस्पति दाग-धब्बों को किस माध्यम द्वारा हटाया जाता है ?
(a) बोरेक्स
(b) अमोनिया
(c) वाशिंग सोडा
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (b) अमोनिया
प्रश्न 48. शुष्क धुलाई में किसका प्रयोग किया जाता है ?
(a) फ्रेंच चॉक
(b) मैदा
(c) टेलकम पाउडर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 49. टेटनस से बचने के लिए बच्चे को कौन-सा टीका लगाया जाता है ?
(a) डी० पी० टी०
(b) एम० एम० आर०
(c) पोलियो
(d) बी० सी० जी०
उत्तर: (a) डी० पी० टी०
प्रश्न 50. बी० सी० जी० का टीका दिया जाता है।
(a) जन्म के समय
(b) एक वर्ष
(c) दो वर्ष
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) जन्म के समय
प्रश्न 51. सूखी धुलाई इस्तेमाल किये जाते हैं
(a) सूती वस्त्र के लिए
(b) रेशमी वस्त्र के लिए
(c) जूट के वस्त्र के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (b) रेशमी वस्त्र के लिए
प्रश्न 52. ढोकला किस विधि से बनाया जाता है ?
(a) किण्वन
(b) सेंक कर
(c) वाष्पन
(d) तलकर
उत्तर: (c) वाष्पन
प्रश्न 53. रेशा जो मजबूत होता है व रस्सियाँ बनाने के काम आता है, हैं
(a) सूती
(b) रेयॉन
(c) रेशम
(d) नायलॉन
उत्तर: (a) सूती
प्रश्न 54. सांकेतिक भाषा का प्रयोग होता है
(a) अंधों के लिए
(b) असामाजिक बच्चों के लिए
(c) विकलांग बच्चों के लिए
(d) गूंगे तथा बहरे बच्चों के लिए
उत्तर: (d) गूंगे तथा बहरे बच्चों के लिए
प्रश्न 55. रेफ्रीजरेटर का प्रयोग होता है
(a) प्रशीतन में
(b) किण्वन में
(c) निर्जलीकरण में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) प्रशीतन में
प्रश्न 56. ज्यादा ऊष्मा और शक्ति उत्पादन करने वाला पदार्थ है
(a) वसा
(b) कार्बोहाइड्रेट
(c) प्रोटीन
(d) कैल्शियम
उत्तर: (b) कार्बोहाइड्रेट
प्रश्न 57. पोषण मानव जीवन की ………….. आवश्यकता है।
(a) प्राथमिक
(b) द्वितीयक
(c) तृतीयक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) प्राथमिक
प्रश्न 58. दो से छः वर्ष तक की आयु को कहते हैं
(a) शैशवावस्था
(b) बाल्यावस्था
(c) किशोरावस्था
(d) प्रौढ़ावस्था
उत्तर: (b) बाल्यावस्था
प्रश्न 59. मासिक वेतन परिवार की किस आय के अंतर्गत आता है ?
(a) मौद्रिक आय
(b) वास्तविक आय
(c) आत्मिक आय
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) मौद्रिक आय
प्रश्न 60. विकासात्मक मनोविज्ञान लाभदायक है
(a) बच्चों के लिए
(b) शिक्षकों के लिए
(c) अभिभावकों के लिए
(d) इन सभी के लिए
उत्तर: (d) इन सभी के लिए
प्रश्न 61. कौन-सी रेखा लम्बाई की आभासी है ?
(a) खड़ी रेखा
(b) पड़ी रेखा
(c) वक्र रेखा
(d) क्रॉस रेखा
उत्तर: (a) खड़ी रेखा
प्रश्न 62. किसान विकास पत्र खरीदता हैं
(a) दुकान से
(b) बैंक से
(c) डाकखाना से
(d) एल० आई० सी० से
उत्तर: (c) डाकखाना से
प्रश्न 63. ‘एगमार्क’ किन पदार्थों की गुणवत्ता और शुद्धता तय करता है ?
(a) पेय पदार्थ
(b) इलेक्ट्रॉनिक पदार्थ
(c) कृषि पदार्थ
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (a) पेय पदार्थ
प्रश्न 64. एफ० पी० ओ० का पूर्ण रूप क्या है ?
(a) फुड प्रोडक्ट ऑर्डर
(b) मिट प्रोडक्शन कन्ट्रोल ऑर्डर
(c) इनवायरमेंट कनजरवेशन ऑर्डर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) फुड प्रोडक्ट ऑर्डर
प्रश्न 65. एफ० पी० ओ० मार्क वाले खाद्य पदार्थ हैं।
(a) जैम
(b) जेली
(c) आचार
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (d) इनमें से सभी
प्रश्न 66. WHO का पूरा रूप है
(a) वर्ल्ड हेल्थ आर्गनाइजेशन
(b) फुड एण्ड एग्रीकल्चर आर्गनाइजेशन
(c) वोमेन हेल्थ आर्गनाइजेशन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) वर्ल्ड हेल्थ आर्गनाइजेशन
प्रश्न 67. वस्त्र आवश्यक है
(a) शरीर के आवरण हेतु
(b) शरीर को गर्म रखने हेतु
(c) सामाजिक प्रतिष्ठा हेतु
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (d) इनमें से सभी
प्रश्न 68. कपड़ों के चयन में किन-किन बातों पर ध्यान देना चाहिए ?
(a) कपड़े की किस्म
(b) कपड़े की सिलाई
(c) शैली एवं फैशन
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (d) इनमें से सभी
प्रश्न 69. भारत की स्वास्थ्य समस्या क्या है ?
(a) संक्रामक रोग की समस्या
(b) बढ़ती जनसंख्या की समस्या
(c) पोषण की समस्या
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 70. माँ के स्तन से निकलने वाला पहला दूध क्या कहलाता है ?
(a) विटामिन
(b) प्रोटीन
(c) कैल्शियम
(d) कोलस्ट्रम
उत्तर: (d) कोलस्ट्रम
प्रश्न 71. दूध सबसे अच्छा स्रोत है
(a) कैल्शियम का
(b) विटामिन ए का
(c) विटामिन डी का
(d) कार्बोहाइड्रेट का
उत्तर: (a) कैल्शियम का
प्रश्न 72. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत उपभोक्ताओं को क्या-क्या अधिकार दिया गया है ?
(a) चयन का अधिकार
(b) सुरक्षा का अधिकार
(c) उपभोक्ता शिक्षा का अधिकार
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (d) इनमें से सभी
प्रश्न 73. आहारीय मिलावट प्रतिबंधात्मक कानून लागू हुआ
(a) 4 जून, 1955 में
(b) 1 जून, 1968 में
(c) 1 जून, 1959 में
(d) 1 जून, 1955 में
उत्तर: (d) 1 जून, 1955 में
प्रश्न 74. बच्चे को पूरक आहार कितने माह के बाद से देनी चाहिए ?
(a) 6 माह
(b) 8 माह
(c) 3 माह
(d) 9 माह
उत्तर: (a) 6 माह
प्रश्न 75. धन को बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए ?
(a) बैंक में फिक्स्ड डिपोजिट
(b) किसान विकास पत्र
(c) मोटर
(d) (a) और (b) दोनों
उत्तर: (d) (a) और (b) दोनों
प्रश्न 76. जन्म से ही शिशु में किस संवेग का प्रदर्शन होता है ?
(a) प्यार
(b) भय
(c) क्रोध
(d) नापसंद
उत्तर: (d) नापसंद
प्रश्न 77. कार्बोहाइड्रेट का सबसे सरल रूप होता है
(a) एमीनो एसिड
(b) ग्लूकोज
(c) वसीय अम्ल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 78. बच्चों को किस रोग से बचने के लिए विटामिन ‘ए’ की खुराक दी जाती है ?
(a) शारीरिक शक्ति की क्षीणता
(b) भार में कमी
(c) कमजोरी
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (a) शारीरिक शक्ति की क्षीणता
प्रश्न 79. निम्न में से कौन क्रियात्मक विकास नहीं है ?
(a) सिर संभालना
(b) बोलना
(c) घुटनों के बल चलना
(d) पकड़ना
उत्तर: (b) बोलना
प्रश्न 80. भोजन के पौष्टिक मूल्य में वृद्धि करने की विधि है
(a) खमीरीकरण
(b) अंकुरीकरण
(c) विभिन्न भोज्य पदार्थों का मिश्रीकरण
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (d) इनमें से सभी
प्रश्न 81. पाचन, अवशोषण एवं चयापचय में जल किस स्रोत से मदद करता है ?
(a) लार ग्रंथियों से निकला जल
(b) ऊपर से पीया गया जल
(c) भोज्य पदार्थों से निकला जल
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (d) इनमें से सभी
प्रश्न 82. निम्न में से कौन बच्चे का पारिवारिक समाजीकरण का साधन नहीं है ?
(a) बच्चे का जन्मक्रम
(b) माता-पिता से सम्बन्ध
(c) दोस्तों से सम्बन्ध
(d) भाई-बहनों से सम्बन्ध
उत्तर: (c) दोस्तों से सम्बन्ध
प्रश्न 83. संक्रामक रोग से तात्पर्य है
(a) रोग का बार-बार होना
(b) रोग का लम्बे समय तक बने रहना
(c) एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को लगना
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (c) एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को लगना
प्रश्न 84. निम्न में से कौन प्रत्यक्ष वास्तविक आय है ?
(a) कार्यालय से मुफ्त मकान
(b) सस्ते मूल्य पर पौष्टिक सामग्री खरीदना
(c) निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 85. सम्पूर्ण धुलाई क्रिया के अंतर्गत कौन शामिल नहीं है ?
(a) दाग-धब्बे छुड़ाना
(b) धुलाई
(c) सुखाना
(d) इस्तरी करना
उत्तर: (d) इस्तरी करना
प्रश्न 86. उपभोक्ता के अधिकार कौन नहीं है ?
(a) चयन का
(b) क्षतिपूर्ति का
(c) दुकान में रेड करवाने का
(d) शिकायत दर्ज करने का
उत्तर: (c) दुकान में रेड करवाने का
प्रश्न 87. कौन रोजगार अन्यत्र रोजगार एवं स्व-रोजगार दोनों क्षेत्रों में संभव है ?
(a) ड्रेस डिजाइनर
(b) डायटीशियन
(c) आंतरिक सज्जाकार
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (d) इनमें से सभी
प्रश्न 88. जन्म से तीन वर्ष की आयु तक बालक का भार होता है
(a) दो गुना
(b) तिगुना
(c) चौगुना
(d) पाँच गुना
उत्तर: (b) तिगुना
प्रश्न 89. बच्चों को पोलियो और डी० पी० टी० का बुस्टर डोज किस आयु में दिया जाता है ?
(a) 2-4 माह
(b) 16-24 माह
(c) 0-3 माह
(d) 6-9 माह
उत्तर: (b) 16-24 माह
प्रश्न 90. रोग निरोधी क्षमता कितने प्रकार की होती है ?
(a) 3
(b) 2
(c) 4
(d) 6
उत्तर: (b) 2
प्रश्न 91. कुकुरखाँसी से बचाव के लिए कौन-सा टीका लगाया जाता है ?
(a) बी० सी० जी०
(b) डी० पी० टी०
(c) पोलियो
(d) टिटनस
उत्तर: (b) डी० पी० टी०
प्रश्न 92. बच्चों को किस रोग से बचाने के लिए विटामिन ‘ए’ की खुराक दी जाती है ?
(a) रतौंधी
(b) पोलियो
(c) अतिसार
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (a) रतौंधी
प्रश्न 93. क्षय रोग से निवारण के लिए कौन-सी टीका लगाया जाता है ?
(a) हेपेटाइटिस ‘बी’
(b) एम० एम० आर०
(c) बी० सी० जी०
(d) डी० पी० टी०
उत्तर: (c) बी० सी० जी०
प्रश्न 94. नवजात शिशु के जन्म के 48 घंटों के अंदर कौन-सा टीका लगता है ?
(a) डी० पी० टी०
(b) बी० सी० जी०
(c) पोलियो
(d) एम० एम० आर०
उत्तर: (b) बी० सी० जी०
प्रश्न 95. डी० पी० टी० का पहला टीका कब लगाया जाता है ?
(a) एक माह की आयु में
(b) दो माह की आयु में
(c) तीन माह की आयु में
(d) चार माह की आयु में
उत्तर: (a) एक माह की आयु में
प्रश्न 96. डी० पी० टी० का टीका किन तीनों रोगों से बचाव के लिए लगाया जाता है ?
(a) पोलियो, खसरा, हैपेटाइटिस बी
(b) डिप्थीरिया, काली खाँसी, टेटनस
(c) हैपेटाइटिस बी, एम० एम० आर०, टायफायड
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (b) डिप्थीरिया, काली खाँसी, टेटनस