12th Entrepreneurship

Bihar Board 12th Entrepreneurship Objective Important Questions Part 1 in Hindi

Bihar Board 12th Entrepreneurship Objective Important Questions Part 1 in Hindi

BSEB 12th Entrepreneurship Objective Important Questions Part 1 in Hindi

प्रश्न 1. क्या किसी निश्चित निर्णय के पूर्व आन्तरिक संसाधनों पर ध्यान देना आवश्यक होता है ?
(a) हाँ, जरूरी है
(b) नहीं जरूरी नहीं
(c) बाह्य संसाधनों को जरूरी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (a) हाँ, जरूरी है

प्रश्न 2. निम्न में से कौन-सा व्यावसायिक अवसर की पहचान को प्रभावित करने वाला घटक है ?
(a) आन्तरिक माँग की मात्रा
(b) निर्मित अवसर
(c) पर्यावरण के विद्यमान अवसर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (b) निर्मित अवसर

प्रश्न 3. ज्ञान अर्जन प्रक्रिया में शामिल होते हैं
(a) संचालन
(b) मनोभाव
(c) अनुक्रिया
(d) संचालन, मनोभाव एवं अनुक्रिया
उत्तर: (d) संचालन, मनोभाव एवं अनुक्रिया

प्रश्न 4. आर्थिक सहायता है
(a) रियायत
(b) बट्टा
(c) पुनः भुगतान
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (b) बट्टा

प्रश्न 5. व्यवसाय का नियामक ढाचा किससे संबंधित होता है ?
(a) व्यवसाय की दिशा
(b) व्यवसाय की मात्रा
(c) व्यवस्थापन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (c) व्यवस्थापन

प्रश्न 6. आर्थिक नीतियाँ क्या निर्धारित करती हैं ?
(a) व्यवसाय की दिशा
(b) व्यवसाय की मात्रा
(c) व्यवसाय की दिशा एवं मात्रा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (c) व्यवसाय की दिशा एवं मात्रा

प्रश्न 7. अल्पकालीन पूर्वानुमान कितने माह की अवधि को शामिल करता है ?
(a) 12 माह
(b) 24 माह
(c) 18 माह
(d) 36 माह
उत्तर: (a) 12 माह

प्रश्न 8. माँग पूर्वानुमान को निम्न में से किस रूप में जाना जाता है ?
(a) विपणन
(b) बाजार माँग
(c) माँग एवं पूर्ति
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर: (d) उपरोक्त सभी

प्रश्न 9. निम्न में से कौन-सी उत्पाद या सेवा का चुनाव करते समय ध्यान रखना जरूरी है ?
(a) प्रतियोगिता
(b) उत्पादन लागत
(c) लाभ की सम्भावना
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर: (d) उपरोक्त सभी

प्रश्न 10. व्यवहार्यता अध्ययन में निम्न में से किसका अध्ययन किया जाता है ?
(a) लागत
(b) मूल्य
(c) संचालन
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर: (d) उपरोक्त सभी

प्रश्न 11. बाजार की माँग को जाना जाता है
(a) माँग की भविष्यवाणी
(b) वास्तविक माँग
(c) पूर्ति
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) माँग की भविष्यवाणी

प्रश्न 12. बाजार में पूर्णता की स्थिति को क्या सृजित करता है जो अंततः बिक्री एवं लाभ में वृद्धि करता है ?
(a) आविष्कार
(b) संवर्द्धन
(c) विपणन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (c) विपणन

प्रश्न 13. “टैरी” के अनुसार नियोजन के प्रकार हैं
(a) 04
(b) 14
(c) 16
(d) 08
उत्तर: (a) 04

प्रश्न 14. परियोजना प्रतिवेदन सारांश है
(a) विश्लेषण का
(b) तथ्यों का
(c) सूचनाओं का
(d) सभी
उत्तर: (d) सभी

प्रश्न 15. परियोजना निम्न से संबंधित नहीं होती
(a) जोखिम
(b) सृजनता
(c) नवप्रवर्तन
(d) कल्पना शक्ति
उत्तर: (b) सृजनता

प्रश्न 16. बाजार में पूर्णतः बिक्री एवं लाभ को बढ़ाता है
(a) विपणन
(b) प्रवर्तन
(c) आविष्कार
(d) स्थान
उत्तर: (b) प्रवर्तन

प्रश्न 17. उपक्रम स्थापना का क्रियांवयन है
(a) बाजार में प्रवेश
(b) जाँच उत्पादन
(c) भवन निर्माण
(d) सभी
उत्तर: (d) सभी

प्रश्न 18. साहसी का कर्तव्य है
(a) मुनाफा वसूली
(b) कर चोरी
(c) पर्यावरण प्रदूषण
(d) कोई नहीं
उत्तर: (a) मुनाफा वसूली

प्रश्न 19. IDBI किस वर्ष स्थापित की गयी?
(a) 1994
(b) 1954
(c) 1964
(d) 1974
उत्तर: (c) 1964

प्रश्न 20. लाभांश है
(a) शुद्ध लाभ
(b) लाभ का नियोजन
(c) संचय कोष
(d) अवितरित लाभ का अंश
उत्तर: (d) अवितरित लाभ का अंश

प्रश्न 21. अंतिम रहतिया है
(a) कोष के स्रोत
(b) कोष का प्रयोग
(c) कोष का प्रवाह नहीं
(d) कोई नहीं
उत्तर: (a) कोष के स्रोत

प्रश्न 22. विपणन व्यय भार है
(a) उद्योग पर
(b) व्यवसायियों पर
(c) उपभोक्ताओं पर
(d) सभी
उत्तर: (c) उपभोक्ताओं पर

प्रश्न 23. दीर्घकालीन ऋण पर होता है
(a) स्थिर ब्याज दर
(b) शून्य ब्याज दर
(c) परिवर्तनशील ब्याज दर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) स्थिर ब्याज दर

प्रश्न 24. निम्न में से कौन-सा अवसर बोध का तत्व है ?
(a) समझ की शक्ति
(b) परिवर्तन पर नजर
(c) नवप्रवर्तनीय गुण
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (d) इनमें से सभी

प्रश्न 25. बाजार माँग को निम्न में से क्या कहते हैं ?
(a) पूर्ति
(b) वास्तविक माँग
(c) माँग की भविष्यवाणी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (c) माँग की भविष्यवाणी

प्रश्न 26. व्यावसायिक अवसर की पहचान करने वाला घटक है
(a) वाह्य सहायता का स्वरूप
(b) निर्यात संभावना
(c) आंतरिक माँग की मात्रा
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (d) इनमें से सभी

प्रश्न 27. आर्थिक सहायता है
(a) रियायत
(b) बट्टा
(c) पुनः भुगतान
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (c) पुनः भुगतान

प्रश्न 28. निम्न में से कौन-सा अवसर का प्रकार है ?
(a) प्रथम अवसर
(b) निर्मित अवसर
(c) अंतिम अवसर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (d) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न 29. उत्पाद चुनाव प्रभावित होता है
(a) तकनीकी ज्ञान द्वारा
(b) बाजार की उपलब्धता द्वारा
(c) प्रतिस्पर्धा की स्थिति द्वारा
(d) उपर्युक्त सभी.
उत्तर: (b) बाजार की उपलब्धता द्वारा

प्रश्न 30. अल्पकालीन पूर्वानुमान की अवधि होती है
(a) 24 माह
(b) 15 माह
(c) 12 माह
(d) 6 माह
उत्तर: (c) 12 माह

प्रश्न 31. नियोजन है
(a) आवश्यक
(b) आनावश्यक
(c) समय की बर्बादी
(d) धन की बर्बादी
उत्तर: (a) आवश्यक

प्रश्न 32. नियोजन किया जाता है
(a) अल्पकालीन
(b) दीर्घकालीन
(c) मध्यकालीन
(d) सभी अवधियों के लिए
उत्तर: (d) सभी अवधियों के लिए

प्रश्न 33. एक अच्छी योजना होती है
(a) लक्ष्य अभिमुखी
(b) उद्देश्य अभिमुखी
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (b) उद्देश्य अभिमुखी

प्रश्न 34. नियोजन होता है
(a) भूतकाल के लिए
(b) भविष्य के लिए
(c) वर्तमान के लिए
(d) सभी के लिए
उत्तर: (b) भविष्य के लिए

प्रश्न 35. अंतिम रहतिया है
(a) कोष का प्रवाह नहीं है
(b) कोष के स्रोत
(c) कोष का प्रवाह है
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (b) कोष के स्रोत

प्रश्न 36. आदर्श चालू अनुपात होता है
(a) 2 : 1
(b) 1 : 2
(c) 3 : 2
(d) 4 : 1
उत्तर: (a) 2 : 1

प्रश्न 37. कौन-सा संचालन व्यय नहीं है ?
(a) विज्ञापन व्यय
(b) मजदूरी
(c) अपलिखित प्रारंभिक व्यय
(d) किराया
उत्तर: (c) अपलिखित प्रारंभिक व्यय

प्रश्न 38. उद्यमी पूँजी विचार कहाँ उत्पन्न हुआ ?
(a) भारत
(b) इंगलैंड
(c) अमेरिका
(d) जापान
उत्तर: (d) जापान

प्रश्न 39. जोखिम पूँजी शिलाधार स्थापित किया गया
(a) 1970 ई०
(b) 1975 ई०
(c) 1986 ई०
(d) 1988 ई०
उत्तर: (b) 1975 ई०

प्रश्न 40. “प्रबंध एक पेशा है।” यह कथन है
(a) फेयोल
(b) टैरी
(c) रॉबिन्स
(d) अमेरिकन प्रबंध एसोसिएशन
उत्तर: (d) अमेरिकन प्रबंध एसोसिएशन

प्रश्न 41. व्यवसाय के लिए विपणन है
(a) अनिवार्य
(b) आवश्यक
(c) अनावश्यक
(d) विलासिता
उत्तर: (a) अनिवार्य

प्रश्न 42. लाभांश है
(a) शुद्ध लाभ
(b) संचय कोष
(c) लाभ का नियोजन
(d) हानि दर
उत्तर: (c) लाभ का नियोजन

प्रश्न 43. परियोजना प्रतिवेदन सारांश है
(a) तथ्यों का
(b) सूचनाओं का
(c) विश्लेषण का
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (d) इनमें से सभी

प्रश्न 44. एक सफल उद्यमी में अवश्य ही गुण होना चाहिए
(a) नेतृत्व का
(b) नियंत्रण का
(c) नवप्रवर्तन का
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (d) इनमें से सभी

प्रश्न 45. प्राप्तकर्ता को डेबिट और प्रदाता को क्रेडिट का नियम लागू होता है
(a) व्यक्तिगत खाता में
(b) वास्तविक खाता में
(c) नाममात्र खाता में
(d) व्यापार खाता में
उत्तर: (a) व्यक्तिगत खाता में

प्रश्न 46. जन निक्षेप साधन है
(a) अल्पकालीन वित्त का
(b) दीर्घकालीन वित्त का
(c) मध्यकालीन वित्त का
(d) सामाजिक वित्त का
उत्तर: (b) दीर्घकालीन वित्त का

प्रश्न 47. ब्राण्ड बतलाता है
(a) चिह्न
(b) डिजाइन
(c) नाम
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (d) इनमें से सभी

प्रश्न 48. स्थिर लागत में शामिल रहता है
(a) सामग्री की लागत
(b) श्रम की लागत
(c) शक्ति की लागत
(d) कारखाना की लागत
उत्तर: (c) शक्ति की लागत

प्रश्न 49. निम्न में से कौन-सी उत्पाद या सेवा का चुनाव करते समय ध्यान देने योग्य बात है ?
(a) प्रतियोगिता
(b) उत्पादन लागत
(c) लाभ की संभावना
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (d) इनमें से सभी

प्रश्न 50. मूल्य नीति होती है
(a) उपभोक्ता के पक्ष में
(b) सरकार के पक्ष में
(c) उत्पादक-निर्माता के पक्ष में
(d) सभी के पक्ष में
उत्तर: (d) सभी के पक्ष में

प्रश्न 51. नग्न ऋणपत्र होते हैं
(a) पूर्णतः सुरक्षित
(b) आंशिक सुरक्षित
(c) असुरक्षित
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (c) असुरक्षित

प्रश्न 52. माँग पूर्वानुमान में शामिल है
(a) अल्पकालीन पूर्वानुमान
(b) दीर्घकालीन पूर्वानुमान
(c) उपभोक्ता पूर्वानुमान
(d) विपणन पूर्वानुमान
उत्तर: (a) अल्पकालीन पूर्वानुमान

प्रश्न 53. निम्न में कौन-सा अवसर का बोध तत्व है ?
(a) नवप्रवर्तनीय गुण
(b) समक्ष की शक्ति
(c) परिवर्तन पर नजर
(d) कोई नहीं
उत्तर: (a) नवप्रवर्तनीय गुण

प्रश्न 54. तकनीकी-आर्थिक विश्लेषण पहचान करता है
(a) माँग सम्भावना
(b) आपूर्ति सम्भावना
(c) आयात सम्भावना
(d) निर्यात सम्भावना
उत्तर: (a) माँग सम्भावना

प्रश्न 55. वस्तु व सेवाओं के विपणन पर किया गया व्यय है
(a) मुद्रा का अपव्यय
(b) अनउत्पादक
(c) उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त भार
(d) निवेश
उत्तर: (b) अनउत्पादक

प्रश्न 56. लेखांकन अनुपात नहीं बतलाता है
(a) शोधन क्षमता
(b) लाभदायकता
(c) विक्रय मूल्य
(d) परिचालन क्रिया
उत्तर: (c) विक्रय मूल्य

प्रश्न 57. संसाधनों को प्रभावपूर्ण उपयोग चाहता है
(a) आवश्यकताओं की प्राथमिकता
(b) निवेश की उदारनीति
(c) सामग्री का बड़ा स्टॉक
(d) श्रमिकों की अच्छी संख्या
उत्तर: (a) आवश्यकताओं की प्राथमिकता

प्रश्न 58. विपणन व्यय का अतिरिक्त भार पड़ेगा
(a) उपभोक्ताओं को
(b) उद्योग को
(c) व्यावसायिक बिचौलियों को
(d) सरकार को
उत्तर: (a) उपभोक्ताओं को

प्रश्न 59. पूर्वाधिकार अंशों पर लाभांश की दर है
(a) परिवर्तनशील
(b) स्थिर
(c) अर्द्ध परिवर्तनीय
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर: (b) स्थिर

प्रश्न 60. एक परियोजना है
(a) गतिविधियों का समूह
(b) एकल गतिविधि
(c) असंख्य गतिविधियों का समूह
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) गतिविधियों का समूह

प्रश्न 61. लेखांकन अनुपात पथ प्रदर्शन करता है
(a) निवेशकों को
(b) लेनदारों को
(c) प्रबंधक को
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर: (d) उपरोक्त सभी

प्रश्न 62. एक नई फैक्टरी को स्थापित करने के लिए हमें आवश्यकता होती है
(a) वृहत पूँजी
(b) भूमि का बड़ा खण्ड
(c) पर्याप्त मानव शक्ति
(d) आयातीत मशीन
उत्तर: (c) पर्याप्त मानव शक्ति

प्रश्न 63. एक ब्रांड एम्बेस्डर है
(a) विक्रेता
(b) उत्पादक
(c) प्रसिद्ध व्यक्ति
(d) साइन बोर्ड
उत्तर: (c) प्रसिद्ध व्यक्ति

प्रश्न 64. ऋण पत्र है
(a) असुरक्षित ऋण
(b) पूर्णतः सुरक्षित ऋण
(c) अंशतः सुरक्षित ऋण
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) असुरक्षित ऋण

प्रश्न 65. परियोजना मूल्यांकन के पहलू है
(a) तकनीकी मूल्यांकन
(b) वित्तीय मूल्यांकन
(c) प्रबंधकीय मूल्यांकन
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (d) इनमें से सभी

प्रश्न 66. परियोजना निम्नलिखित से संबंधित नहीं होती है
(a) नव प्रवर्तन
(b) कल्पना शक्ति
(c) जोखिम
(d) सृजनशीलता
उत्तर: (d) सृजनशीलता

प्रश्न 67. ऋणपत्रों पर होता है
(a) स्थिर ब्याज की दर
(b) स्थिर लाभांश की दर
(c) परिवर्तनशील ब्याज की दर
(d) परिवर्तनशील लाभांश की दर
उत्तर: (a) स्थिर ब्याज की दर

प्रश्न 68. कारखाना लागत का आशय है
(a) कारखाना उपरिव्यय
(b) अप्रत्यक्ष व्यय
(c) मशीन का रख-रखाव
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर: (d) उपरोक्त सभी

प्रश्न 69. परियोजना है
(a) एकल कार्य
(b) कार्यों का समूह
(c) औद्योगीकरण
(d) कार्यों का जमाव
उत्तर: (d) कार्यों का जमाव

प्रश्न 70. उद्यमिता में नव-प्रवर्तन की क्रिया का आशय है
(a) एक नये उत्पाद का आरंभ
(b) उत्पादन की एक नई विधि का प्रयोग
(c) एक नये बाजार को खोलना
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर: (d) उपरोक्त सभी

प्रश्न 71. समता अंश
(a) एक निश्चित दर से लाभांश चुकाता है
(b) अनिश्चित दर से लाभांश चुकाता है
(c) कोई लाभांश नहीं देता
(d) सिर्फ ब्याज देता है
उत्तर: (b) अनिश्चित दर से लाभांश चुकाता है

प्रश्न 72. एक उत्पाद का विक्रय मूल्य है
(a) इसका लागत मूल्य
(b) इसका बाजार मूल्य
(c) इसके लाभ की मार्जिन
(d) इसकी लागत + लाभ
उत्तर: (d) इसकी लागत + लाभ

प्रश्न 73. एक कम्पनी के वित्त का प्रमुख स्रोत है
(a) अंश
(b) ऋण पत्र
(c) बैंक ऋण
(d) उधार क्रय
उत्तर: (a) अंश

प्रश्न 74. पूर्वाधिकार अंश हो सकता है
(a) भागयुक्त
(b) संचयी
(c) शोधनीय
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर: (d) उपरोक्त सभी

प्रश्न 75. शुद्ध वर्तमान मूल्य विधि संबंधित है
(a) मुद्रा का समय मूल्य से
(b) मुद्रा का बढ़े हुए मूल्य से
(c) मुद्रा का वर्तमान मूल्य से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) मुद्रा का समय मूल्य से

प्रश्न 76. उत्पाद विकास प्रक्रिया में शामिल होते हैं
(a) एक अवस्था
(b) दो अवस्था
(c) तीन अवस्था
(d) चार अवस्था
उत्तर: (d) चार अवस्था

प्रश्न 77. एक अच्छी योजना होती है
(a) खर्चीली
(b) लोचपूर्ण
(c) संकीर्ण
(d) समय लेनेवाली
उत्तर: (b) लोचपूर्ण

प्रश्न 78. भारत निवेश कोष द्वारा स्थापित किया गया
(a) आई० एफ० सी० आई०
(b) स्टेट बैंक
(c) ग्रिण्डले बैंक
(d) कैन बैंक
उत्तर: (b) स्टेट बैंक

प्रश्न 79. इनमें से कौन भौतिक संसाधन का एक प्रकार है?
(a) विपणन
(b) वित्त
(c) संसाधन
(d) कोई नहीं
उत्तर: (c) संसाधन

प्रश्न 80. उपक्रम की स्थापना में शामिल है
(a) कच्चा माल
(b) प्रतिवेदन
(c) लाभ-हानि
(d) प्रौद्योगिकी
उत्तर: (a) कच्चा माल

प्रश्न 81. दीर्घकालीन ऋण पर होता है
(a) परिवर्तित ब्याज दर
(b) शून्य समान दर
(c) स्थिर ब्याज दर
(d) ब्याज 1%
उत्तर: (c) स्थिर ब्याज दर

प्रश्न 82. उदभवन अवस्था सम्बन्धित होती है
(a) नमूना विकास
(b) विचार विकास
(c) आदि प्रारूप विकास
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (c) आदि प्रारूप विकास

प्रश्न 83. उत्पादन प्रक्रिया नहीं होनी चाहिए
(a) लम्बी
(b) समय नष्ट करने वाली
(c) जटिल
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर: (d) उपरोक्त सभी

प्रश्न 84. उत्पाद चुनाव प्रभावित होता है
(a) तकनीकी ज्ञान
(b) बाजार की उपलब्धता
(c) प्रतिस्पर्धा की स्थिति
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर: (d) उपरोक्त सभी

प्रश्न 85. परियोजना निर्माण का उद्देश्य, निर्धारण करना होता है
(a) प्रस्तावित परियोजना का कुल प्रभाव
(b) प्रस्तावित परियोजना का अधिकांश प्रभाव
(c) प्रस्तावित परियोजना का अल्पांश प्रभाव
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर: (a) प्रस्तावित परियोजना का कुल प्रभाव

प्रश्न 86. तकनीकी-आर्थिक विश्लेषण में पहचान किया जाता है
(a) पूर्ति संभावना
(b) माँग संभावना
(c) निर्यात संभावना
(d) आयात संभावना
उत्तर: (b) माँग संभावना

प्रश्न 87. निवेश विश्लेषण संबंधित है
(a) निधिकरण आवश्यकताएँ
(b) सामग्री आवश्यकताएँ
(c) श्रम आवश्यकताएँ
(d) संसाधन आवश्यकताएँ
उत्तर: (d) संसाधन आवश्यकताएँ

प्रश्न 88. DPR है
(a) कार्य योजना
(b) कार्यवाही योजना
(c) क्रियान्वयन योजना
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (b) कार्यवाही योजना

प्रश्न 89. निम्नलिखित महत्त्वपूर्ण विषय नहीं हैं
(a) तकनीक
(b) श्रमिक
(c) उत्पाद
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
उत्तर: (a) तकनीक

प्रश्न 90. पीछे हटने की क्षमता है
(a) प्रमुख व्यूहरचना की क्षमता
(b) वैकल्पिक व्यूहरचना की क्षमता
(c) सहायक व्यूहरचना की क्षमता
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
उत्तर: (b) वैकल्पिक व्यूहरचना की क्षमता

प्रश्न 91. आधारभूत सक्षमता सम्बन्धित है
(a) बाह्य मूल्य वर्धन
(b) तात्विक मूल्य वर्धन
(c) आंतरिक मूल्य वर्धन
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
उत्तर: (b) तात्विक मूल्य वर्धन

प्रश्न 92. समूह व्यवस्था (Cluster system) है
(a) उपक्रमों का खण्डीय केन्द्रीकरण
(b) उपक्रमों का भौगोलिक केन्द्रीकरण
(c) उपक्रमों का खण्डीय एवं भौगोलिक केन्द्रीकरण
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (c) उपक्रमों का खण्डीय एवं भौगोलिक केन्द्रीकरण

प्रश्न 93. औद्योगिक क्षेत्र (Industrial Estate) है
(a) व्यावसायिक स्थान
(b) औद्योगिक स्थान
(c) श्रम आवासीय नगरी (Locality)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (b) औद्योगिक स्थान

प्रश्न 94. व्यवसाय की सामान्य योजना का निर्माण आप कैसे करेंगे?
(a) उत्पादन नियोजन करके
(b) लागत नियोजन करके
(c) वित्तीय नियोजन करके
(d) उपरोक्त सभी द्वारा
उत्तर: (d) उपरोक्त सभी द्वारा

प्रश्न 95. निम्न में से कौन-सी व्यवसाय से जुड़ी एक समस्या है ?
(a) लाभ
(b) मुद्रा
(c) बिक्री
(d) जोखिम प्रबंध
उत्तर: (d) जोखिम प्रबंध

प्रश्न 96. निम्न में से किस पर व्यवसाय की सामान्य योजना का निर्माण निर्भर करता है ?
(a) प्रोजेक्ट रिपोर्ट
(b) संयन्त्र एवं उत्पाद नियोजन
(c) विपणन योजना
(d) वित्तीय नियोजन
उत्तर: (c) विपणन योजना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *