Bihar Board 12th Business Studies Objective Important Questions Part 1 in Hindi
Bihar Board 12th Business Studies Objective Important Questions Part 1 in Hindi
BSEB 12th Business Studies Objective Important Questions Part 1 in Hindi
प्रश्न 1. नियोजन सभी प्रबन्धकीय क्रियाओं का है
(a) प्रारम्भ
(b) अन्त
(c) प्रारम्भ तथा अन्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) प्रारम्भ
प्रश्न 2. हेनरी फेयोल कौन थे?
(a) वैज्ञानिक
(b) खनन अभियन्ता
(c) लेखापाल
(d) उत्पादन अभियन्ता
उत्तर: (b) खनन अभियन्ता
प्रश्न 3. नियुक्तिकरण है
(a) संगठन का भाग
(b) प्रबन्ध का कार्य
(c) कर्मचारी (कर्मिक) प्रबन्ध का भाग
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर: (b) प्रबन्ध का कार्य
प्रश्न 4. प्रबन्ध के सिद्धान्तों की रचना किस प्रकार से की जाती है ?
(a) प्रयोगशाला में
(b) प्रबन्धकों के अनुभव द्वारा
(c) ग्राहकों के अनुभव द्वारा
(d) सामजिक वैज्ञानिकों के प्रसारण द्वारा
उत्तर: (b) प्रबन्धकों के अनुभव द्वारा
प्रश्न 5. निम्न में प्रबन्ध का उद्देश्य नहीं है
(a) लाभ अर्जन
(b) संगठन का विकास
(c) रोजगार प्रदान करना
(d) नीति निर्धारण
उत्तर: (c) रोजगार प्रदान करना
प्रश्न 6. नियंत्रण प्रबन्ध का पहलू है
(a) सैद्धान्तिक
(b) व्यावहारिक
(c) मानसिक
(d) भौतिक
उत्तर: (c) मानसिक
प्रश्न 7. वाणिज्यिक विपत्र लिखा जाता है
(a) क्रेता द्वारा
(b) विक्रेता द्वारा
(c) बैंक द्वारा
(d) सरकार द्वारा
उत्तर: (b) विक्रेता द्वारा
प्रश्न 8. विपणन अवधारणा है
(a) उत्पादोन्मुखी
(b) विक्रयोन्मुखी
(c) ग्राहकोन्मुखी
(d) ये तीनों
उत्तर: (d) ये तीनों
प्रश्न 9. निम्न में से कौन-सा कथन ‘कार्य के विभाजन’ सिद्धांत का सबसे अच्छे तरह से बयान करता है ?
(a) कार्य को छोटे नियत काम में बाँटना चाहिए
(b) श्रम का विभाजन करना चाहिए
(c) संसाधनों को फुटकर काम में बाँटना चाहिए
(d) यह विशिष्टीकरण का मार्ग दिखाता है
उत्तर: (d) यह विशिष्टीकरण का मार्ग दिखाता है
प्रश्न 10. प्रबंध का सार है।
(a) नियोजन
(b) समन्वय
(c) संगठन
(d) स्टाफिंग
उत्तर: (b) समन्वय
प्रश्न 11. वैज्ञानिक प्रबंध में उत्पादन होता है
(a) अधिकतम
(b) न्यूनतम
(c) सामान्य
(d) कोई प्रभाव नहीं
उत्तर: (a) अधिकतम
प्रश्न 12. उद्यमिता ………. उत्पन्न करने का एक प्रयास है।
(a) जोखिम
(b) लाभ
(c) नौकरी
(d) व्यवसाय
उत्तर: (d) व्यवसाय
प्रश्न 13. भारत में उद्यमिता का भविष्य है
(a) अंधकार में
(b) उज्जवल में
(c) कठिनाई में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (b) उज्जवल में
प्रश्न 14. पर्यवेक्षण है
(a) आवश्यक
(b) अनावश्यक
(c) समय की बर्बादी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) आवश्यक
प्रश्न 15. नयी आर्थिक नीति के प्रमुख अंग हैं।
(a) उदारीकरण
(b) वैश्वीकरण
(c) निजीकरण
(d) सभी
उत्तर: (d) सभी
प्रश्न 16. प्रशासनिक प्रबंध के प्रस्तुतकर्ता थे
(a) फेयोल
(b) टेलर
(c) हैरी
(d) कोई नहीं
उत्तर: (a) फेयोल
प्रश्न 17. स्कंध विपणियों के सेबी की सेवाएँ हैं
(a) ऐच्छिक
(b) आवश्यक
(c) अनावश्यक
(d) अनिवार्य
उत्तर: (d) अनिवार्य
प्रश्न 18. उद्यमिता विकास कार्यक्रम प्रदान करता है
(a) बेरोजगारी
(b) रोजगार
(c) बेईमानी
(d) भ्रष्टाचार
उत्तर: (b) रोजगार
प्रश्न 19. अफवाह फैलाने वाले संगठन होते हैं
(a) औपचारिक
(b) अनौपचारिक
(c) केन्द्रीकृत
(d) विक्रेन्द्रित
उत्तर: (b) अनौपचारिक
प्रश्न 20. “प्रबंध एक पेशा है।” यह कथन है
(a) जार्ज आर० हैडी का
(b) अमरीकी प्रबंध संस्थान का
(c) हेनरी फेयोल का
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (b) अमरीकी प्रबंध संस्थान का
प्रश्न 21. अधिकार का हस्तांतरण नहीं किया जा सकता है।
(a) दैनिक कार्य का
(b) गोपनीय कार्य का
(c) साधारण कार्य का
(d) सरल कार्य का
उत्तर: (b) गोपनीय कार्य का
प्रश्न 22. निर्देशन के प्रमुख तत्त्व हैं
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 6
उत्तर: (c) 4
प्रश्न 23. नई आर्थिक नीति की घोषणा हुई थी
(a) 1990
(b) 1991
(c) 1992
(d) 1993
उत्तर: (b) 1991
प्रश्न 24. एक अच्छे नियोजन की विशेषता है
(a) खर्चीली
(b) समय अधिक लगना
(c) लचीली
(d) अपरिवर्तनीय
उत्तर: (c) लचीली
प्रश्न 25. भारार्पण किया जाता है
(a) उत्तरदायित्व का
(b) जबावदेही का
(c) अधिकार का
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (c) अधिकार का
प्रश्न 26. संगठन के जीवन में भर्ती होती है।
(a) एक बार
(b) निरंतर
(c) दो बार
(d) कभी-कभी
उत्तर: (b) निरंतर
प्रश्न 27. बड़े आकार के उपक्रम में भारार्पण होता है
(a) अनिवार्य
(b) ऐच्छिक
(c) आवश्यक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) अनिवार्य
प्रश्न 28. निर्देशन के तत्व है
(a) पर्यवेक्षण
(b) अभिप्रेरण
(c) नेतृत्व
(d) ये सभी
उत्तर: (d) ये सभी
प्रश्न 29. संदेशवाहन में न्यूनतम पक्षकार होते हैं
(a) 16
(b) 4
(c) 2
(d) 8
उत्तर: (c) 2
प्रश्न 30. उद्यमिता विकास कार्यक्रम प्रदान करता है
(a) स्वरोजगार
(b) उद्यमी कौशल में वृद्धि
(c) शिक्षण एवं प्रशिक्षण
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर: (d) उपर्युक्त सभी
प्रश्न 31. विक्रय संवर्द्धन के उद्देश्य हैं
(a) नई वस्तु से अवगत कराना मात्र
(b) नए ग्राहक आकर्षित करने हेतु मात्र
(c) प्रतिस्पर्धी का सामना करने हेतु मात्र
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर: (d) उपर्युक्त सभी
प्रश्न 32. राष्ट्रीय आयोग के सदस्य की अधिकतम आयु हो सकती है
(a) 60 वर्ष
(b) 65 वर्ष
(c) 70 वर्ष
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (b) 65 वर्ष
प्रश्न 33. विज्ञापन का सबसे महँगा साधन है
(a) विज्ञापन
(b) व्यक्तिगत विक्रय
(c) विक्रय संवर्द्धन
(d) जन संपर्क
उत्तर: (b) व्यक्तिगत विक्रय
प्रश्न 34. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत उपभोक्ता न्यायालय से आशय है
(a) जिला फोरम
(b) राज्य आयोग
(c) राष्ट्रीय आयोग
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर: (d) उपर्युक्त सभी
प्रश्न 35. उद्यमी
(a) जन्म लेता है
(b) बनाया जाता है
(c) जन्म लेता है और बनाया जाता है
(d) ये सभी
उत्तर: (c) जन्म लेता है और बनाया जाता है
प्रश्न 36. उद्यमिता नेतृत्व प्रदान नहीं करती है
(a) साझेदारी फर्म
(b) नए निगम विभाजन
(c) नवीन अनुदान उद्यम
(d) कोई नहीं
उत्तर: (a) साझेदारी फर्म
प्रश्न 37. विज्ञापन के माध्यम हैं
(a) नमूने
(b) प्रीमियम
(c) कलेण्डर
(d) प्रदर्शन
उत्तर: (c) कलेण्डर
प्रश्न 38. एक उद्यमी कहा जाता है
(a) आर्थिक विकास का प्रवर्तक
(b) आर्थिक विकास का प्रेरक
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) कोई नहीं
उत्तर: (c) उपर्युक्त दोनों
प्रश्न 39. भारत में प्रबंध
(a) आवश्यक है
(b) अनावश्यक है
(c) विलासिता है
(d) कोई नहीं
उत्तर: (a) आवश्यक है
प्रश्न 40. व्यापारिक बिल लिखा जाता है
(a) क्रेता द्वारा
(b) विक्रेता द्वारा
(c) बैंक द्वारा
(d) सरकार द्वारा
उत्तर: (c) बैंक द्वारा
प्रश्न 41. समन्वय है
(a) ऐच्छिक
(b) आवश्यक
(c) अनावश्यक
(d) समय की बर्बादी
उत्तर: (b) आवश्यक
प्रश्न 42. वैज्ञानिक प्रबंध के जन्मदाता थे
(a) एच० एस० पर्सन
(b) डाइमर
(c) एफ० डब्ल्यू० टेलर
(d) चार्ल्स बैवेज
उत्तर: (c) एफ० डब्ल्यू० टेलर
प्रश्न 43. मानसिक कार्य है
(a) उत्पादन
(b) प्रबंध
(c) विपणन
(d) कोई नहीं
उत्तर: (b) प्रबंध
प्रश्न 44. जॉर्ज आर० टैरी के अनुसार प्रबंध के कार्य हैं
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 7
उत्तर: (b) 4
प्रश्न 45. प्रबंध की सफलता का प्राथमिक तत्व है।
(a) संतुष्ट कर्मचारी
(b) अत्यधिक पूँजी
(c) बड़ा बाजार
(d) अधिकतम उत्पादन
उत्तर: (a) संतुष्ट कर्मचारी
प्रश्न 46. प्रबंध है
(a) कला
(b) विज्ञान
(c) दोनों
(d) पेशा
उत्तर: (c) दोनों
प्रश्न 47. उद्यमिता की विशेषता नहीं है
(a) जोखिम लेना
(b) नवाचार
(c) सृजनात्मक क्रिया
(d) प्रबंधकीय प्रशिक्षण
उत्तर: (d) प्रबंधकीय प्रशिक्षण
प्रश्न 48. अच्छे ब्राण्ड के लिए आवश्यक है
(a) छोटा नाम
(b) स्मरणीय
(c) आकर्षण आकृति
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर: (d) उपर्युक्त सभी
प्रश्न 49. प्रभावी नियंत्रण है
(a) स्थिर
(b) निर्धारित
(c) गत्यात्मक
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर: (d) उपर्युक्त सभी
प्रश्न 50. प्रभावी संदेशवाहन में भाषा का उपयोग नहीं होना चाहिए
(a) स्पष्ट
(b) प्रभावी
(c) अस्पष्ट
(d) शालीन
उत्तर: (d) शालीन
प्रश्न 51. नियंत्रण प्रबंध का पहलू है
(a) सैद्धांतिक
(b) व्यावहारिक
(c) मानसिक
(d) भौतिक
उत्तर: (b) व्यावहारिक
प्रश्न 52. नियंत्रण प्रबंध का कार्य है
(a) प्रथम
(b) अंतिम
(c) तृतीय
(d) द्वितीय
उत्तर: (b) अंतिम
प्रश्न 53. नियंत्रण संबंधित है
(a) परिणाम
(b) कार्य
(c) प्रयास
(d) किसी से नहीं
उत्तर: (b) कार्य
प्रश्न 54. कर्मचारियों के विकास में सम्मिलित है
(a) निरंतर
(b) पदोन्नति
(c) प्रशिक्षण
(d) सभी
उत्तर: (d) सभी
प्रश्न 55. प्रबंध का स्वतः विस्तार होता है
(a) भारार्पण द्वारा
(b) केंद्रीकरण द्वारा
(c) विकेंद्रीकरण द्वारा
(d) सभी के द्वारा
उत्तर: (a) भारार्पण द्वारा
प्रश्न 56. उत्तरदायित्व होता है
(a) अधीनस्थ का
(b) अधिकारी का
(c) दोनों का
(d) कोई नहीं
उत्तर: (b) अधिकारी का
प्रश्न 57. प्रशिक्षण का विधियाँ हैं
(a) सम्मेलन
(b) व्याख्यान
(c) प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर: (d) उपर्युक्त सभी
प्रश्न 58. प्रभावी भारार्पण के लिए आवश्यक है
(a) संपर्क की सुविधा
(b) सहयोग तथा समंवय का वातावरण
(c) अधिकारों का स्पष्ट स्पष्टीकरण
(d) ये सभी
उत्तर: (d) ये सभी
प्रश्न 59. हेनरी फेयोल के प्रबंध के सिद्धांत हैं
(a) 5
(b) 11
(c) 14
(d) 16
उत्तर: (c) 14
प्रश्न 60. प्रबंध के सिद्धांत है
(a) सार्वभौमिक
(b) लोचशील
(c) गतिशील
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर: (d) उपर्युक्त सभी
प्रश्न 61. मानसिक क्रांति मूलाधार है
(a) वैज्ञानिक प्रबंध का
(b) संयोजन का
(c) विवेकीकरण का
(d) पेशा का
उत्तर: (a) वैज्ञानिक प्रबंध का
प्रश्न 62. प्रबंध के कितने स्तर है ?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
उत्तर: (a) 3
प्रश्न 63. ‘प्रबंध एक पेशा है।’ यह कथन है
(a) जॉर्ज आर० टेरी का
(b) अमेरिकन प्रबंध एसोसिएशन का
(c) हेनरी फेयोल का
(d) टेलर का
उत्तर: (b) अमेरिकन प्रबंध एसोसिएशन का
प्रश्न 64. लेबलिंग है
(a) आवश्यक
(b) अनिवार्य
(c) ऐच्छिक
(d) धन की बर्बादी
उत्तर: (a) आवश्यक
प्रश्न 65. विश्व में सबसे पहले स्कंध विपणि की स्थापना हुई थी।
(a) लंदन
(b) जापान
(c) इंगलैंड
(d) फ्रांस
उत्तर: (a) लंदन
प्रश्न 66. विपणन प्रबंध अवधारणा का जन्म स्थान है
(a) अमेरिका
(b) जापान
(c) इंगलैंड
(d) फ्रांस
उत्तर: (a) अमेरिका
प्रश्न 67. नियंत्रण का मुख्य उद्देश्य है
(a) भिन्नता
(b) विचलन
(c) सुधार
(d) हानि
उत्तर: (c) सुधार
प्रश्न 68. किस बाजार में नये अंश का निर्गमन होता है ?
(a) प्राथमिक
(b) द्वितीयक
(c) संगठित
(d) असंगठित
उत्तर: (a) प्राथमिक
प्रश्न 69. उपभोक्ता विवाद निवारण एजेन्सीज है
(a) जिला संघ
(b) राज्य आयोग
(c) राष्ट्रीय आयोग
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (d) इनमें से सभी
प्रश्न 70. विपणन मिश्रण में सम्मिलित नहीं होता है
(a) मूल्य
(b) उत्पाद
(c) प्रोन्नति
(d) उपभोक्ता संरक्षण
उत्तर: (d) उपभोक्ता संरक्षण
प्रश्न 71. एक अच्छे नेता के निम्नलिखित में से कौन-से गुण होने चाहिए ?
(a) प्रयास
(b) संवाद क्षमता
(c) स्वाभिमान
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (d) इनमें से सभी
प्रश्न 72. केन्द्रीकरण का अर्थ है
(a) अधिकार का धारण
(b) अधिकार का वितरण
(c) लाभकेन्द्र का निर्माण
(d) नया केन्द्र खोलना
उत्तर: (a) अधिकार का धारण
प्रश्न 73. प्रबंध की एक अच्छी पद्धति समायोजित नहीं करती है
(a) संगठनात्मक उद्देश्य
(b) सामाजिक उद्देश्य
(c) वैयक्तिक उद्देश्य
(d) राजनैतिक उद्देश्य
उत्तर: (d) राजनैतिक उद्देश्य
प्रश्न 74. ग्रेपवाइन है
(a) औपचारिक संचार
(b) संचार में बाधा
(c) समस्तर संचार
(d) अनौपचारिक संचार
उत्तर: (d) अनौपचारिक संचार
प्रश्न 75. व्यवसाय में संचार की प्रभावपूर्ण पद्धति का होना क्यों आवश्यक है ?
(a) मार्गदर्शन के लिए
(b) सूचना के लिए
(c) निर्देशन के लिए
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (d) इनमें से सभी
प्रश्न 76. कर्मचारियों का प्रशिक्षण है।
(a) आवश्यक
(b) अनावश्यक
(c) अनिवार्य
(d) धन की बर्बादी
उत्तर: (a) आवश्यक
प्रश्न 77. व्यवसाय के लिए विपणन है
(a) अनिवार्य
(b) आवश्यक
(c) अनावश्यक
(d) विलासिता
उत्तर: (a) अनिवार्य
प्रश्न 78. संगठन प्रक्रिया में निहित है
(a) कार्य का विभाजन
(b) कार्य का समूहीकरण
(c) कार्य सौंपना
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (d) इनमें से सभी
प्रश्न 79. बजटिंग के प्रमुख उद्देश्य हैं
(a) नियोजन
(b) समंवयन
(c) नियंत्रण
(d) सभी
उत्तर: (d) सभी
प्रश्न 80. मानव संसाधन प्रबंधन में शामिल है
(a) भर्ती
(b) चयन
(c) प्रशिक्षण
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (d) इनमें से सभी
प्रश्न 81. विज्ञापन है
(a) विनियोग
(b) अनावश्यक कार्य
(c) मुद्रा की बर्बादी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) विनियोग
प्रश्न 82. व्यवसाय का आर्थिक वातावरण प्रभावित होता है।
(a) अधिक प्रणाली द्वारा
(b) आर्थिक नीति द्वारा
(c) अधिक विकास द्वारा
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (d) इनमें से सभी
प्रश्न 83. नियोजन प्रबंध का कार्य है
(a) प्राथमिक
(b) द्वितीयक
(c) तृतीयक
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (a) प्राथमिक
प्रश्न 84. बैकों से अधिविकर्ष की सुविधा उपलब्ध होती है
(a) बचत खातों पर
(b) चालू खातों पर
(c) मियादी जमा खातों पर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (b) चालू खातों पर
प्रश्न 85. मुद्रा बाजार व्यवहार करता है
(a) अल्पकालीन कोष
(b) मध्यकालीन कोष
(c) दीर्घकालीन कोष
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) अल्पकालीन कोष
प्रश्न 86. प्रबंधकीय नियंत्रण किया जाता है
(a) निम्न प्रबन्धकों द्वारा
(b) मध्यम स्तरीय प्रबन्धकों द्वारा
(c) उच्च स्तरीय प्रबन्धकों द्वारा
(d) सभी स्तरीय प्रबन्धकों द्वारा
उत्तर: (c) उच्च स्तरीय प्रबन्धकों द्वारा
प्रश्न 87. खजाना बिल मूलतः है
(a) अल्पकालीन कोष कर्ज लेने का एक विपत्र
(b) दीर्घ कालीन कोष कर्ज लेने का एक विपत्र
(c) पूँजी बाजार का एक विपत्र
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर: (a) अल्पकालीन कोष कर्ज लेने का एक विपत्र
प्रश्न 88. नीति निर्धारण कार्य है।
(a) उच्च स्तरीय प्रबन्धकों का
(b) मध्यस्तरीय प्रबन्धकों का
(c) परिचालन प्रबन्धन का
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर: (a) उच्च स्तरीय प्रबन्धकों का
प्रश्न 89. उपभोक्ता विवाद निवारण एजेन्सीज है
(a) जिला मंच
(b) राज्य आयोग
(c) राष्ट्रीय आयोग
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर: (d) उपर्युक्त सभी
प्रश्न 90. ………………….. संगठन में अनुशासन नहीं होता है।
(a) औपचारिक
(b) प्रभागीय
(c) कार्यात्मक
(d) अनौपचारिक
उत्तर: (d) अनौपचारिक
प्रश्न 91. माल क्रय करने का आधार होना चाहिए।
(a) निरीक्षण
(b) आकार और नमूना
(c) वर्णन और ब्रांड
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर: (d) उपरोक्त सभी
प्रश्न 92. पर्यवेक्षक कर्मचारियों का ………… है।
(a) मित्र
(b) मार्गदर्शक
(c) दार्शनिक
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर: (b) मार्गदर्शक
प्रश्न 93. वित्त का सबसे सस्ता स्रोत है
(a) ऋण-पत्र
(b) समता अंश पूँजी
(c) पूर्वाधिकार अंश
(d) प्रतिधारित आय
उत्तर: (a) ऋण-पत्र
प्रश्न 94. बजट का अर्थ है
(a) निष्पादन का नियोजित लक्ष्य
(b) भविष्य के कार्यकलाप का प्रयोग
(c) संसाधनों का सही वितरण
(d) आशान्वित परिणाम का अंकों में वितरण
उत्तर: (a) निष्पादन का नियोजित लक्ष्य
प्रश्न 95. प्रबन्ध विज्ञान के किस रूप में है ?
(a) पूर्ण विज्ञान
(b) सरल विज्ञान
(c) अर्द्ध विज्ञान
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (b) सरल विज्ञान
प्रश्न 96. संगठन के जीवन में भर्ती होती है।
(a) एक बार
(b) दो बार
(c) कभी-कभी
(d) निरन्तर
उत्तर: (b) दो बार
प्रश्न 97. व्यापारिक साख स्रोत है
(a) दीर्घकालीन वित्त का
(b) मध्यकालीन वित्त का
(c) अल्पकालीन वित्त का
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (c) अल्पकालीन वित्त का
प्रश्न 98. निम्न में से कौन-सा उपभोक्ता उत्पाद नहीं है ?
(a) कच्चा माल
(b) रेफ्रीजरेटर
(c) पुरानी मूर्तियाँ
(d) जूते
उत्तर: (a) कच्चा माल
प्रश्न 99. उपभोक्ता के लिए उत्तरदायी नहीं होता है
(a) मूल्य
(b) माल
(c) जोखिम
(d) भार
उत्तर: (c) जोखिम
प्रश्न 100. निम्न में से कौन-सा समन्वय का तत्व है ?
(a) एकीकरण
(b) सहयोग
(c) समय का निर्धारण
(d) संतुलन
उत्तर: (a) एकीकरण