Bihar Board 12th Business Economics Objective Important Questions Part 1 in Hindi
Bihar Board 12th Business Economics Objective Important Questions Part 1 in Hindi
BSEB 12th Business Economics Objective Important Questions Part 1 in Hindi
प्रश्न 1. अर्थशास्त्र की विषय वस्तु का अध्ययन किन शाखाओं के अन्तर्गत किया जाता रहा हैं ?
(a) व्यष्टि अर्थशास्त्र
(b) समष्टि अर्थशास्त्र
(c) उपरोक्त दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (c) उपरोक्त दोनों
प्रश्न 2. साधनों के स्वामित्व के आधार पर अर्थव्यवस्थायें होती हैं ?
(a) केन्द्रीकृत योजनाबद्ध अर्थव्यवस्था
(b) बाजार अर्थव्यवस्था
(c) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर: (d) उपरोक्त सभी
प्रश्न 3. अर्थव्यवस्था की केन्द्रीय समस्यायें कौन-सी है ?
(a) साधनों का आवंटन
(b) साधनों का कुशलतम उपयोग
(c) आर्थिक विकास
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर: (d) उपरोक्त सभी
प्रश्न 4. समष्टि अर्थशास्त्र अध्ययन करता है
(a) पूर्ण रोजगार
(b) समग्र कीमत स्तर
(c) सकल राष्ट्रीय उत्पाद
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर: (d) उपरोक्त सभी
प्रश्न 5. बजट सेट के लिए आवश्यक है
(a) बंडलों का संग्रह
(b) विद्यमान बाजार कीमत
(c) उपभोक्ता की कुल आय
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर: (d) उपरोक्त सभी
प्रश्न 6. ह्रासमान विस्थापन दर में
(a) वस्तु 1 की अधिक मात्रा
(b) वस्तु 2 की कम मात्रा
(c) वस्तु 1 एवं 2 दोनों की अधिक मात्रा
(d) (a) और (b) दोनों
उत्तर: (b) वस्तु 2 की कम मात्रा
प्रश्न 7. उपभोक्ता व्यवहार का अध्ययन किया जाता है
(a) सूक्ष्म अर्थशास्त्र में
(b) व्यापक अर्थशास्त्र में
(c) आय सिद्धान्त में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (a) सूक्ष्म अर्थशास्त्र में
प्रश्न 8. उदासीनता वक्र होता है
(a) मूल बिन्दु की ओर अवनतोदर
(b) मूल बिन्दु की ओर उन्नतोदर
(c) उपरोक्त दोनों सत्य
(d) उपरोक्त दोनों असत्य
उत्तर: (b) मूल बिन्दु की ओर उन्नतोदर
प्रश्न 9. माँग वक्र की ढाल होती है
(a) बायें से दायें नीचे की ओर
(b) बायें से दायें ऊपर की ओर
(c) x अक्ष के समानान्तर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्रश्न 10. माँग फलन को निम्नांकित में से कौन-सा समीकरण व्यक्त करता है ?
(a) Px
(b) Dx = Px
(c) Dx = f (Px)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर:
(a) Px
प्रश्न 11. अर्थशास्त्र के जनक कौन थे?
(a) जे० बी० से
(b) माल्थस
(c) एडम स्मिथ
(d) जॉन रॉबिन्सन
उत्तर: (c) एडम स्मिथ
प्रश्न 12. माँग की लोच के कितने प्रकार होते हैं ?
(a) 3
(b) 5
(c) 6
(d) 7
उत्तर: (b) 5
प्रश्न 13. बाजार मूल्य पाया जाता है
(a) दीर्घकालीन बाजार में
(b) अल्पकालीन बाजार में
(c) अति दीर्घकालीन बाजार में
(d) कोई नहीं
उत्तर: (a) दीर्घकालीन बाजार में
प्रश्न 14. अर्थव्यवस्था की केंद्रीय समस्या कौन-सी है ?
(a) साधनों का आबंटन
(b) साधनों का कुशलतम उपयोग
(c) आर्थिक विकास
(d) सभी
उत्तर: (a) साधनों का आबंटन
प्रश्न 15. किस अर्थव्यवस्था में कीमत तंत्र के आधार पर निर्णय लिए जाते हैं ?
(a) समाजवादी
(b) पूँजीवादी
(c) मिश्रित
(d) सभी
उत्तर: (b) पूँजीवादी
प्रश्न 16. उस वक्र को आर्थिक समस्या दर्शाता है, हैं
(a) उत्पादन वक्र
(b) माँग वक्र
(c) उदासीनता वक्र
(d) उत्पादन संभावना वक्र
उत्तर: (c) उदासीनता वक्र
प्रश्न 17. अवसर लागत का वैकल्पिक नाम है
(a) आर्थिक लागत
(b) संतुलन मूल्य
(c) सीमान्त लागत
(d) औसत लागत
उत्तर: (a) आर्थिक लागत
प्रश्न 18. फर्म के संतुलन की प्रथम शर्त है
(a) MC = MR
(b) MR = TR
(c) MR = AR
(d) AC = AR
उत्तर: (a) MC = MR
प्रश्न 19. व्यष्टि अर्थशास्त्र में सम्मिलित है
(a) व्यक्तिगत इकाई
(b) छोटे-छोटे इकाई
(c) व्यक्तिगत मूल्य निर्धारण
(d) सभी
उत्तर: (d) सभी
प्रश्न 20. किसने कहा कि अर्थशास्त्र धन का विज्ञान है?
(a) मार्शल
(b) रॉबिन्स
(c) एडम स्मिथ
(d) जे०के० मेहता
उत्तर: (c) एडम स्मिथ
प्रश्न 21. व्यष्टि अर्थशास्त्र किसका प्रयोग करता है?
(a) सीमांत विश्लेषण
(b) पिण्ड प्रणाली
(c) मौद्रिक विश्लेषण
(d) आय विश्लेषण
उत्तर: (a) सीमांत विश्लेषण
प्रश्न 22. ‘माइक्रो’ अर्थशास्त्र तथा ‘मेक्रो’ अर्थशास्त्र शब्दों का प्रयोग सर्वप्रथम किस अर्थशास्त्री द्वारा किया गया ?
(a) मौरिस डॉब
(b) रेमनर फ्रिस
(c) रेगनर नर्कस
(d) जे० एम० केन्ज
उत्तर: (b) रेमनर फ्रिस
प्रश्न 23. गिफिन पदार्थों का माँग-वक्र होगा
(a) क्षैतिज
(b) दायीं ओर नीचे गिरता हुआ
(c) बायीं ओर पीछे गिरता हुआ
(d) दायीं ओर ऊपर उठता हुआ
उत्तर: (c) बायीं ओर पीछे गिरता हुआ
प्रश्न 24. घटिया वस्तु के लिए आय माँग की लोच है
(a) धनात्मक
(b) शून्य
(c) ऋणात्मक
(d) अनन्त
उत्तर: (c) ऋणात्मक
प्रश्न 25. किसी फर्म का लाभ अधिकतम होने के लिए पहली आवश्यक शर्त क्या है ?
(a) AC = MR
(b) MC = MR
(c) MR = AR
(d) AC = AR
उत्तर: (b) MC = MR
प्रश्न 26. उत्पादन संभावना वक्र की अवधारणा जुड़ी है
(a) सैम्युल्सन से
(b) मार्शल से
(c) हिक्स से
(d) रॉबिन्स से
उत्तर: (a) सैम्युल्सन से
प्रश्न 27. किस प्रकार की अर्थव्यवस्था को मूल आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है ?
(a) पूँजीवादी
(b) समाजवादी
(c) मिश्रित
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर: (d) उपर्युक्त सभी
प्रश्न 28. निम्न में से कौन धन की विशेषता है ?
(a) उपयोगिता
(b) सीमितता
(c) विनिमय साध्यता
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (d) इनमें से सभी
प्रश्न 29. अर्थव्यवस्था की केंद्रीय समस्या है
(a) साधनों का आवंटन
(b) साधनों का कुशलतम प्रयोग
(c) आर्थिक विकास
(d) कोई नहीं
उत्तर: (d) कोई नहीं
प्रश्न 30. दुर्लभता की समस्या इसलिए है क्योंकि हमारे साधन हैं
(a) असीमित
(b) सीमित
(c) पर्याप्त
(d) बहुत ज्यादा
उत्तर: (b) सीमित
प्रश्न 31. मांग का नियम लागू नहीं होता है
(a) आरामदायक वस्तुओं पर
(b) विलासिता की वस्तुओं पर
(c) आवश्यक वस्तुओं पर
(d) निम्न कोटि की वस्तुओं पर
उत्तर: (d) निम्न कोटि की वस्तुओं पर
प्रश्न 32. उपयोगिता का गणनावाचक सिद्धांत किसने दिया ?
(a) मार्शल
(b) पीगू
(c) हिक्स
(d) रॉबिन्स
उत्तर: (a) मार्शल
प्रश्न 33. एकाधिकार बाजार में माँग रेखा ……… होती है।
(a) बेलोचदार
(b) लोचदार
(c) पूर्णतया लोचदार
(d) पूर्णतया बेलोचदार
उत्तर: (b) लोचदार
प्रश्न 34. सामान्य मूल्य का निर्धारण …….. अवधि में होता है।
(a) बाजार काल
(b) अल्प काल
(c) दीर्घकाल
(d) अतिदीर्घकाल
उत्तर: (c) दीर्घकाल
प्रश्न 35. भारत का वित्तीय वर्ष होता है
(a) जनवरी से दिसंबर
(b) अक्टूबर से सितंबर
(c) अप्रैल से मार्च
(d) जुलाई से जून
उत्तर: (c) अप्रैल से मार्च
प्रश्न 36. अवसर लागत को कहा जाता है
(a) बाह्य लागत
(b) आंतरिक लागत
(c) हस्तांतरण लागत
(d) मौद्रिक लागत
उत्तर: (c) हस्तांतरण लागत
प्रश्न 37. अल्पकाल औसत लागत वक्र सामान्यतः होता है
(a) S-आकार का
(b) U-आकार का
(c) L-आकार का
(d) V-आकार का
उत्तर: (b) U-आकार का
प्रश्न 38. माँग की लोच कितने प्रकार की होती है ?
(a) 3
(b) 5
(c) 6
(d) 7
उत्तर: (b) 5
प्रश्न 39. भारत के 14 प्रमुख बैंकों का राष्ट्रीयकरण हुआ था
(a) 1960
(b) 1969
(c) 1980
(d) 1985
उत्तर: (b) 1969
प्रश्न 40. स्टेट बैंक की स्थापना की गई
(a) 1951
(b) 1955
(c) 1957
(d) 1966
उत्तर: (b) 1955
प्रश्न 41. राजकोषीय नीति को हम ……… भी कहते हैं।
(a) मौद्रिक नीति
(b) बजट नीति
(c) आर्थिक नीति
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (b) बजट नीति
प्रश्न 42. ‘अर्थशास्त्र का पिता’ किसे कहा जाता है ?
(a) मार्शल
(b) माल्थस
(c) एडम स्मिथ
(d) जॉन रॉबिन्सन
उत्तर: (c) एडम स्मिथ
प्रश्न 43. प्रत्यक्ष कर है
(a) आय कर
(b) उपहार कर
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
उत्तर: (c) दोनों
प्रश्न 44. इनमें से कौन सरकार की कर आय का स्रोत है ?
(a) उत्पाद कर
(b) सम्पत्ति कर
(c) मनोरंजन कर
(d) सभी
उत्तर: (d) सभी
प्रश्न 45. भारत के केंद्रीय बैंक का नाम है
(a) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(b) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(c) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(d) पंजाब नेशनल बैंक
उत्तर: (a) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
प्रश्न 46. अर्थव्यवस्था की केन्द्रीय समस्या कौन-सी है ?
(a) साधनों का आवंटन
(b) साधनों का कुशलतम उपयोग
(c) आर्थिक विकास
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (d) इनमें से सभी
प्रश्न 47. निम्न में कौन स्थिर लागत नहीं है ?
(a) ऋण पर ब्याज
(b) कच्चे माल की लागत
(c) फैक्ट्री का किराया
(d) बीमा की किस्त
उत्तर: (d) बीमा की किस्त
प्रश्न 48. अवसर लागत को कहा जाता है
(a) बाह्य लागत
(b) आंतरिक लागत
(c) हस्तांतरण लागत
(d) मौद्रिक लागत
उत्तर: (c) हस्तांतरण लागत
प्रश्न 49. आय में वृद्धि से कोई माँग वक्र
(a) बायीं ओर खिसक जाता है
(b) दायीं ओर खिसक जाता है
(c) अपने स्थान पर स्थिर रहता है
(d) पहले बायीं फिर दायीं ओर खिसक जाता है
उत्तर: (d) पहले बायीं फिर दायीं ओर खिसक जाता है
प्रश्न 50. एक लम्बवत माँग वक्र का अर्थ है कि
(a) वस्तु आवश्यक आवश्यकता है
(b) वस्तु आवश्यकता है
(c) वस्तु आरामदायक वस्तु है
(d) वस्तु विलासिता वस्तु है
उत्तर: (a) वस्तु आवश्यक आवश्यकता है
प्रश्न 51. माँग वक्र नीचे झुकती है बायें से
(a) दाहिनी ओर
(b) बायीं ओर
(c) सीधे
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) दाहिनी ओर
प्रश्न 52. उपभोक्ता संतुलन के लिए, वस्तु की
(a) कुल उपयोगिता = मूल्य
(b) सीमान्त उपयोगिता = मूल्य
(c) औसत उपयोगिता = मूल्य
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (d) इनमें से सभी
प्रश्न 53. उपभोक्ता का संतुलन उस बिन्दु पर होता है, जहाँ
(a) सीमान्त उपयोगिता = मूल्य
(b) सीमान्त उपयोगिता < मूल्य
(c) सीमान्त उपयोगिता < मूल्य
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) सीमान्त उपयोगिता = मूल्य
प्रश्न 54. सम सीमान्त उपयोगिता नियम को कहते हैं
(a) ग्रोसेन का दूसरा नियम
(b) प्रतिस्थापन का नियम
(c) उपयोगिता ह्रास का नियम
(d) (a) और (b) दोनों
उत्तर: (a) ग्रोसेन का दूसरा नियम
प्रश्न 55. सम-सीमान्त उपयोगिता नियम के प्रतिपादक कौन हैं ?
(a) गोसेन
(b) पीगू
(c) एडम स्मिथ
(d) रिकार्डो
उत्तर: (a) गोसेन
प्रश्न 56. उत्पादन संभावना वक्र की अवधारणा जुड़ी है
(a) सैम्यूल्सन से
(b) मार्शल से
(c) हिक्स से
(d) रॉबिन्स से
उत्तर: (a) सैम्यूल्सन से
प्रश्न 57. उत्पादन संभावना वक्र
(a) अक्ष की ओर अवनतोदर होती है
(b) अक्ष की ओर उन्नतोदर होती है
(c) अक्ष के समानान्तर होती है
(d) अक्ष से लम्बवत् होती है
उत्तर: (b) अक्ष की ओर उन्नतोदर होती है
प्रश्न 58. यदि किसी वस्तु के मूल्य माँग की लोच ep = 0.5 हो, तो वस्तु की माँग
(a) लोचदार है
(b) पूर्णतः लोचदार है
(c) आपेक्षिक बेलोचदार है
(d) पूर्णतः बेलोचदार है
उत्तर: (b) पूर्णतः लोचदार है
प्रश्न 59. निम्न में से कौन माँग की लोच मापने की विधि नहीं है ?
(a) प्रतिशत विधि
(b) आय प्रणाली
(c) कुल व्यय प्रणाली
(d) बिन्दु विधि
उत्तर: (d) बिन्दु विधि
प्रश्न 60. माँग की लोच मापने के लिए प्रतिशत या आनुपातिक रीति का प्रतिपादन किसने किया ?
(a) मार्शल
(b) फ्लक्स
(c) हिक्स
(d) रॉबिन्स
उत्तर: (d) रॉबिन्स
प्रश्न 61. माँग के नियम का आधार है
(a) उपयोगिता ह्रास नियम
(b) वर्धमान प्रतिफल नियम
(c) ह्रासमान प्रतिफल नियम
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) उपयोगिता ह्रास नियम
प्रश्न 62. मूल्य में परिवर्तन के फलस्वरूप माँग में जिस गति से परिवर्तन होगा उसे कहा जाता है
(a) माँग का नियम
(b) माँग की लोच
(c) लोच की माप
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (b) माँग की लोच
प्रश्न 63. कॉफी के मूल्य में वृद्धि होने से चाय की माँग
(a) बढ़ती है
(b) घटती है
(c) स्थिर रहती है
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) बढ़ती है
प्रश्न 64. निम्नलिखित में से कौन-सा घटक माँग की लोच को प्रभावित करता है ?
(a) वस्तुओं की प्रकृति
(b) आय स्तर
(c) कीमत स्तर
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (a) वस्तुओं की प्रकृति
प्रश्न 65. मांग की लोच की माप निम्न में से किस विधि से की जाती है ?
(a) कुल व्यय विधि
(b) प्रतिशत या आनुपातिक रीति
(c) बिन्दु रीति
(d) इनमें से सभी
उत्तर: (d) इनमें से सभी
प्रश्न 66. किसी वस्तु की माँग प्रभावित होती है
(a) उपभोक्ता की इच्छा से
(b) उपभोक्ता की आय से
(c) उपभोक्ता की आवश्यकता से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (b) उपभोक्ता की आय से
प्रश्न 67. निम्नांकित में से किस वस्तु की माँग बेलोच होती है ?
(a) रेडियो
(b) दवा
(c) टेलीविजन
(d) आभूषण
उत्तर: (b) दवा
प्रश्न 68. माँग की लोच को प्रभावित करने वाले घटक कौन-से हैं ?
(a) वस्तु की प्रकृति
(b) कीमत स्तर
(c) आय स्तर
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर: (a) वस्तु की प्रकृति
प्रश्न 69. गिफिन वस्तुओं के लिए कीमत माँग की लोच होती है
(a) ऋणात्मक
(b) धनात्मक
(c) शून्य
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) ऋणात्मक
प्रश्न 70. कीमत लोच मापने की रीतियाँ हैं
(a) कुल व्यय रीति
(b) बिन्दु रीति
(c) चाप रीति
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर: (d) उपर्युक्त सभी
प्रश्न 71. किसी वस्तु की माँग प्रभावित होती है
(a) वस्तु की कीमत से
(b) उपभोक्ता की आय से
(c) स्थानापन्न की कीमतों से
(d) इनमें सभी से
उत्तर: (d) इनमें सभी से
प्रश्न 72. विलासिता की वस्तुओं की माँग होती है
(a) लोचदार
(b) बेलोचदार
(c) पूर्ण बेलोचदार
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) लोचदार
प्रश्न 73. माँग के लिए निम्न में से कौन-सा तत्त्व आवश्यक है ?
(a) वस्तु की इच्छा
(b) वस्तु क्रय करने के लिए पर्याप्त साधन
(c) साधन व्यय करने की तत्परता
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर: (d) उपर्युक्त सभी
प्रश्न 74. किस प्रकार की वस्तुओं के मूल्य में कमी होने से माँग में वृद्धि नहीं होती है ?
(a) अनिवार्य वस्तुएँ
(b) आरामदायक वस्तुएँ
(c) विलासिता वस्तुएँ
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (a) अनिवार्य वस्तुएँ
प्रश्न 75. अल्पकालीन उत्पादन फलन की व्याख्या निम्न में किस नियम के द्वारा की जाती है ?
(a) माँग के नियम के द्वारा
(b) परिवर्तनशील अनुपात के नियम के द्वारा
(c) पैमाने के प्रतिफल नियम के द्वारा
(d) माँग की लोच द्वारा
उत्तर: (c) पैमाने के प्रतिफल नियम के द्वारा
प्रश्न 76. निम्न में से सही अंकित कीजिए
(a) TVC = TC – TFC
(b) TC = TVC – TFC
(c) TFC = TVC + TC
(d) TC = TVC × TFC
उत्तर: (b) TC = TVC – TFC
प्रश्न 77. निम्न में से कौन-सा कथन सही है ?
(a) वस्तु की कीमत एवं उसकी पूर्ति के बीच सीधा सम्बन्ध होता है
(b) पूर्ति वक्र बायें से दायें ऊपर की ओर उठता है
(c) पूर्ति को अनेक तत्व प्रभावित करते हैं
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर: (a) वस्तु की कीमत एवं उसकी पूर्ति के बीच सीधा सम्बन्ध होता है
प्रश्न 78. यदि वस्तु की कीमत में 40% की वृद्धि हो परन्तु पूर्ति में केवल 15% की वृद्धि हो, ऐसी वस्तु की पूर्ति होगी
(a) अत्यधिक लोचदार
(b) लोचदार
(c) बेलोचदार
(d) पूर्णतः बेलोचदार
उत्तर: (b) लोचदार
प्रश्न 79. संतुलन की स्थिति में
(a) विक्रय की कुल मात्रा खरीदी जाने वाली मात्रा के बराबर
(b) बाजार पूर्ति बाजार माँग के बराबर
(c) न ही फर्म और न उपभोक्ता विचलित होना चाहते हैं
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर: (d) उपरोक्त सभी
प्रश्न 80. प्रत्येक फर्म श्रम का उपयोग उस बिन्दु तक करती है
(a) जहाँ श्रम की सीमान्त उत्पादकता मजदूरी दर के बराबर होती है
(b) जहाँ श्रम की सीमान्त उत्पादकता मजदूरी दर से कम होती है
(c) जहाँ श्रम की सीमान्त उत्पादकता मजदूरी दर से अधिक होती है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर: (a) जहाँ श्रम की सीमान्त उत्पादकता मजदूरी दर के बराबर होती है
प्रश्न 81. केन्स का अर्थशास्त्र
(a) न्यून माँग का अर्थशास्त्र है
(b) माँग-आधिक्य अर्थशास्त्र है
(c) पूर्ण रोजगार का अर्थशास्त्र है
(d) आंशिक माँग का अर्थशास्त्र है
उत्तर: (c) पूर्ण रोजगार का अर्थशास्त्र है