बिहार लोक शिकायत निवारण । ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें और स्टेटस देखें – Bihar Sarkar Online Complaint Submit, Check Status
बिहार लोक शिकायत निवारण । ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें और स्टेटस देखें – Bihar Sarkar Online Complaint Submit, Check Status
बिहार राज्य के किसी भी सरकारी विभाग और उसकी योजनाओ के बारे में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है| इस पोर्टल पर करि गई शिकायतों का समाधान 60 कार्य दिवस के अंदर होना सुनिश्चित किया गया है, जिसमे जैसे ही आप शिकायत ऑनलाइन दर्ज करते है तो आपकी शिकायत तुरंत उस विभाग में भेज दी जाती है, फिर सरकारी अधिकारी उस शिकायत पर तुरंत कार्यवाही करते है, आपसे भी संपर्क किया जाता है|
बिहार लोक शिकायत निवारण| पोर्टल पर ऑनलाइन Complaint कैसे दर्ज करें | Lok Shikayat Niwaran Bihar
आईये अब जानते हैं के बिहार सरकार तक लोक शिकायत पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करें |
अगर आप बिहार राजय सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ में से किसी योजना की जानकारी या उस से सम्बंधित किसी भी परेशानी की शिकायत दर्ज करना चाहते है तो सबसे पहले आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे –
- अगर आप अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज कराना चाहते है तो सबसे पहले आपको बिहार लोक शिकायत पोर्टल
- जैसे ही आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाते है तो सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा|
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की जरुरत पड़ेगी|
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन कर लीजिए,फिर आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है, जिसके लिए होम पेज एक लिंक दिया गया है, जिस पर आप क्लिक करते है तो एक फॉर्म खुल जाएगा|
- उस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सावधानी पूर्वक भर दें|
- फॉर्म भरने के बाद सबमिट कर दें, आपकी शिकायत ऑनलाइन दर्ज हो गई है|
- शिकायत संख्या अवश्य नोट कर लें |
बिहार लोक शिकायत पोर्टल में दर्ज शिकायत का स्टेटस कैसे देखें | Bihar Lok Shikayat (Complaint) Status Check Online
अगर आपने किसी भी योजना से सम्बंधित कोई भी शिकायत ऑनलाइन दर्ज कराई है और आप उसका स्टेटस जानने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे –
- सबसे आपको आधिकारिक वेबसाइट http://lokshikayat.bihar.gov.in पर जाए|
- “परिवाद/अपील/पुनरीक्षण की स्थिति जाने” सेक्शन में जाएँ
- Complaint Number डाल कर स्टेटस देख लें |
Bihar Lok Shikayat Portal Helpline, Toll Free Number, Email ID
टोल फ्री नंबर – अगर आपकी शिकायत का समाधान ऑनलाइन नहीं हुआ है या आप और कोई जानकारी लेना चाहते है तो आप सीधे टोल फ्री नंबर पर फ़ोन करके भी जानकारी ले सकते है| टोल फ्री नंबर 18003456284 है, आप चाहे तो टोल फ्री नंबर पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है|
ईमेल आई डी – आप चाहे तो अपनी परेशानी को ईमेल के जरिए भी भेज सकती है,जिसके लिए बिहार सरकार ने आधिकारिक ईमेल आई डी जारी की हुई है| आप lokshikayat-bih@gov.in पर मेल भेज सकते है|